मधेपुरा: बीएनएमयू के पूर्व जनसंपर्क पदाधिकारी तथा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर सभी मीडियाकर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं. उन्होंने बताया कि हिंदी पत्रकारिता का गौरवशाली इतिहास है. इसकी शुरुआत पंडित युगल किशोर शुक्ल ने 30 मई, 1826 को उदंत मार्तंड नामक हिंदी साप्ताहिक से की थीं. हिंदी की पत्र-पत्रिकाओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम और आधुनिक भारत के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने विशेष रूप से मधेपुरा के सभी मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा है कि विश्वविद्यालय के विकास में सभी पत्रकारों का महत्वपूर्ण योगदान है. पत्रकारों के सहयोग से ही वे सीमित संसाधनों के बावजूद जनसंपर्क पदाधिकारी के दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर पाए.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....