मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा के सभा भवन में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शुक्रवार को सुबह 6 बजे से योगाभ्यास का आयोजन किया गया है. इसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव करेंगे, मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. के. पी. यादव, विशिष्ट अतिथि सिंडिकेट सदस्य कैप्टन गौतम कुमार और मुख्य प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि योग समिति के योगगुरु राकेश कुमार भारती उपस्थित रहेंगे.
कार्यक्रम का संचालन दर्शनशास्त्र विभाग अध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर और धन्यवाद ज्ञापन गणित विभाग अध्यक्ष लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार करेंगे. ले. गुड्डु ने बताया कि कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहेंगे. इसमें विश्वविद्यालय क्षेत्रांतर्गत सभी महाविद्यालयों एमसीसी कैडेट्स को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को लेकर सभा भवन की साफ-सफाई की गई है और रंग-रोगन भी किया गया है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....