प्रथम विधि मंत्री की प्रतिमा लगाने की मांग - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

19 जून 2024

प्रथम विधि मंत्री की प्रतिमा लगाने की मांग

मधेपुरा: नवनिर्वाचित जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राज किशोर प्रसाद को बधाई देने समाजसेवी-साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र नारायण यादव मधेपुरी, अपने छात्र डॉ. अरुण कुमार पीजी जंतु विज्ञान विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष के साथ पहुंचे. डॉ. मधेपुरी ने बधाई देने के साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बिहार के प्रथम विधि मंत्री एवं आधुनिक बिहार के निर्माता शिवनंदन प्रसाद मंडल सरीखे महान स्वतंत्रता सेनानी के जीवन वृतांत पर स्वलिखित पुस्तक "इतिहास पुरुष शिवनंदन प्रसाद मंडल" हस्तगत कराई. डॉ. मधेपुरी ने उन्हें विस्तार से शिवनंदन बाबू द्वारा लिखित पुस्तकों, स्वतंत्रता संग्राम की तमाम रोचक कहानियों एवं डॉ. लोहिया, जयप्रकाश नारायण के साथ नेपाल के घनघोर जंगल में बिताए गए क्षणों की चर्चा की. 

इतना ही नहीं शिक्षा के प्रति शिवनंदन बाबू के समर्पण को सुनने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने डॉ۔मधेपुरी द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर यही कहा कि बिहार के प्रथम विधि मंत्री शिवनंदन प्रसाद मंडल, जिन्होंने आरंभ में मधेपुरा में ही वकालत की थी और बाद में स्वतंत्रता संग्राम के प्रखर सिपाही बनकर आधुनिक बिहार के निर्माता कहलाये, की प्रतिमा मधेपुरा अधिवक्ता संघ के परिसर में लगाने हेतु नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं सदस्यों के बीच विचार-विमर्श हेतु रखा जाएगा और उस प्रेरक व्यक्तित्व की प्रतिमा स्थापित कर मधेपुरा अधिवक्ता संघ आने वाली पीढ़ी के लिए एक इतिहास रचेगा.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages