बहाली को लेकर रंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

25 जून 2024

बहाली को लेकर रंगकर्मियों ने किया प्रदर्शन

पटना: मंगलवार को प्रेमचंद रंगशाला परिसर में बिहार के डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने नाट्य शिक्षक की बहाली को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन में बिहार के विभिन्न जिलों से डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने नाट्य शिक्षक की बहाली को लेकर सरकार और कला संस्कृति विभाग का ध्यान आकृष्ट कराने का प्रयास किया. धरना प्रदर्शन के दौरान डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने कहा कि माध्यमिक शिक्षण पात्रता परीक्षा (STET) में नाटक विषय को शामिल नहीं किया गया, जबकि संगीत, नृत्य, ललित कला आदि कलाओं के कलाकारों को शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत नाट्य विधा को शामिल किया गया है, परन्तु बिहार सरकार अन्य विधाओं के शिक्षकों की भर्ती की, परंतु पंचम वेद नाट्यशास्त्र के कलाकारों को शिक्षक के रूप में बहाल नहीं कर रही है.

सभी डिग्रीधारी रंगकर्मियों ने एक मुक्त स्वर से कहा कि बिहार सरकार माध्यमिक शिक्षण पात्रता परीक्षा (STET) में नाटक विषय को शामिल कर बीपीएससी के माध्यम से हमे भी शिक्षक के रूप में बहाल करें. उन्होंने कहा अगर सरकार जल्द ही हमारी मांगों पर विचार नहीं करेंगे, तो हम सभी रंगकर्मी एक बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे. मौके पर राजेश कुमार, नीतेश कुमार, अमलेश आनंद, समीर चंद्रा, कुमार गौरव, गौतम गुलाल, कृष्णा कुमार, राहुल कुमार राज, रजनीश पांडे, दीपा दीक्षित, कृष्ण देव,बलराम कुमार, रोशन कुमार, उत्तम कुमार, आरती शर्मा, राहुल रंजन, मो जहांगीर, विनय चौहान, आदिल राशिद आदि उपस्थित रहें. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages