व्याख्यान का आयोजन हुआ, बीएनएमयू की भी भागीदारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 जून 2024

व्याख्यान का आयोजन हुआ, बीएनएमयू की भी भागीदारी

मधेपुरा: दर्शनशास्त्र विभाग, लंगट सिंह महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर के तत्वावधान में शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत संचालित भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद्, नई दिल्ली द्वारा संपोषित स्टडी सर्किल के तीसरे व्याख्यान का आयोजन हुआ. इसमें बीएनएमयू, मधेपुरा की भी महती भागीदारी रही. कार्यक्रम के अंतर्गत दर्शनशास्त्र विभाग, मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई की प्रोफेसर डॉ. नमिता निम्बालकर ने रामायण में संघर्ष समाधान की पद्धति विषयक विद्वतापूर्ण व्याख्यान दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता दर्शन विभाग, पटना विश्वविद्यालय, पटना की पूर्व अध्यक्षा एवं दर्शन परिषद्, बिहार की वर्तमान अध्यक्ष प्रो. पूनम सिंह ने की. संचालन समन्वयन डॉ. विजय कुमार (मुजफ्फरपुर) ने किया.

धन्यवाद ज्ञापन ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सुधांशु शेखर ने किया. बीएनएमयू के शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान ने कार्यक्रम का तकनीकी पक्ष संभाला और इसे यू-ट्यूब चैनल बीएनएमयू संवाद पर लाइव प्रसारण में योगदान दिया. इस अवसर पर प्रो. सरोज कुमार वर्मा (मुजफ्फरपुर), प्रो. अविनाश श्रीवास्तव (नालंदा), डॉ. आलोक टंडन (हरदोई), डॉ. सुधा जैन (वाराणसी), डॉ. सुनील कुमार सिंह, डॉ. श्याम किशोर सिंह, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. सुबोध श्रीवास्तव, डॉ. स्मिता पांडेय, डॉ. सुमन लता सिंह, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. जूली सिंह आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages