14 सूत्री मांगों को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जुलाई 2024

14 सूत्री मांगों को लेकर कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: छात्र जदयू ने सोमवार को 14 सूत्री मांगों को लेकर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा. जिसका नेतृत्व विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष निखिल सिंह यादव कर रहे थे. दिए गए मांग पत्र में उन्होंने कहा कि स्नातक डिग्री कोर्स चार वर्षीय सेशन 2024-28 फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए छूटे हुए स्टूडेंट्स के लिए पुनः ऑनलाइन आवेदन तिथि एक बार घोषित किया जाए.  स्नातक डिग्री कोर्स चार वर्षीय सेशन (2023-27) फस्र्ट सेमेस्टर का अंक पत्र जारी किया जाए. पीजी फोर्थ सेमेस्टर सेशन 2022-24 का रिजल्ट घोषित जारी किया जाय. मूल प्रमाण पत्र शाखा में स्टाफ की समस्या को अविलंब दूर किया जाए. शिव मंदिर के निकट स्टूडेंट्स प्रतीक्षा शेड में लगे चेयर का अविलम्ब बदला जाय. विश्वविद्यालय एवं उसके अंतर्गत सभी महाविद्यालय में पानी, शौचालय, कॉमन रूम की समस्या अविलम्ब दूर किया जाय.

खेल कैलेंडर जारी की जाए. नामांकन से संबंधित परीक्षा फॉर्म या रिजल्ट से संबंधित सभी प्रकार की सूचनाएं विश्वविद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर नियमित रूप से अपलोड किया जाय. नामांकन से संबंधित या परीक्षा फॉर्म से संबंधित या रिजल्ट से संबंधित जानकारी नोटिस बोर्ड पर चिपकाया जाय. विश्वविद्यालय में पूछताछ काउंटर अविलंब शुरू किया जाए. गर्लस हॉस्टल छात्रावास अभिलंब चालू किया जाए. बीएड फाइनल ईयर सेशन 2022- 24) का रिजल्ट जारी किया जाय. छात्र दरबार का आयोजन किया जाए. शैक्षणिक परिसर में कई महीनो से बस सेवा बंद है बस सेवा पुनः चालू किया जाय. मौके पर छात्र जदयू टीपी कॉलेज उपाध्यक्ष अंशु कुमार मलिक, सचिव सरोज कुमार, महासचिव मोनिका झा, गुलशन कुमार, नीतीश कुमार, मुकेश कुमार यादव, अर्जुन कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages