दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, प्रशिक्षण कैंप में डिप्टी कमांडर का दौरा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

16 जुलाई 2024

दस दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, प्रशिक्षण कैंप में डिप्टी कमांडर का दौरा

मधेपुरा: बीएन मंडल विवि के शैक्षणिक परिसर में 17 बिहार बटालियन एन.सी.सी. सहरसा के तत्वाधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक कैंप के दौरान मंगलवार को डिप्टी कमांडर कर्नल अमित अहलावत एवं कर्नल मनीष वर्मा ने कैंप का दौरा किया. कैंप कमांडर पी. के. चौधरी ने डिप्टी कमांडर एवं कर्नल मनीष वर्मा का स्वागत किया और एन.सी.सी. कैडेटों के द्वारा डिप्टी कमांडर को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद डिप्टी कमांडर अमित अहलावत ने कैंप का निरीक्षण किया. डिप्टी कमांडर ने शिविर के सभी कैडेटों से मुलाकात की. कैंप कमांडर ले. कर्नल पी.के. चौधरी ने कैंप के बारे में विस्तृत जानकारी दी. डिप्टी कमांडर ने कैंप में कैडेटों को संबोधित करते हुए कहा कि लग्न और मेहनत से कैंप में सैन्य प्रषिक्षण लें. इसका लाभ आगामी वर्षों में उन्हें कई क्षेत्रों में मिलेगा. 

एक दिवसीय ट्रेनिंग कैप्सूल के अंतर्गत आपदा प्रबंधन (डिजास्टर मैनेंजमेंट) का प्रशिक्षण, टीम उड़ान के द्वारा दिया गया, जिसमें गैस सिलेंडर में लगी आग बुझाने के उपाय बताए गए, बाढ़ से बचाव हेतु एन.सी.सी. कैडैट कैसे प्रशासनिक मदद कर सकता है? इसके बारे में भी बताया एवं विभिन्न तरह के आपदाओं से बचने हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया, इसके साथ-ही कैंप में रनिंग प्रतियोगिता एवं विभिन्न प्रकार के गेम का आयोजन करवाया गया, कैंप कमान अधिकारी ले. कर्नल पी.के. चौधरी इस प्रतियोगिता एवं खेलकूद के उद्देश्य के बारे बताया कि इस प्रकार के गतिविधियों से कैडेटों को अपने आत्मसम्मान, सामाजिक कौशल और आत्मविश्वास को बेहतर बनाने में मदद मिलती है. यह उन्हें समय प्रबंधन और अनुशासन के बारे में भी सिखाता है. इसके अलावा, इसे करियर पथ या शौक के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके अलावा, यह कैडेटों को तनाव और अवसाद को कम करने में मदद करता है. 

साथ-ही-साथ उन्होनें कहा कि प्रतियोगिताओं का लक्ष्य प्रतिभाओं को प्रोत्साहन होता है. खेल प्रतियोगिता सिर्फ विजय या पराजित तक सीमित नहीं होनी चाहिए. खेलना ही प्रमुख उद्देश्य होना चाहिए। परिणाम के बाद कैडेट अपनी हार-जीत का विष्लेषण कर स्वयं को निखार सकते हैं. व्यापन ट्रेनिंग में कैडेटों को विभिन्न प्रकार के फायरिंग पोजीषन में बंदूक चलाना और फायर करने का अभ्यास करवाया गया. मौके पर डिप्टी कैंप कमांडर गौतम कुमार, ले. गुड्डु कुमार, ले. डॉ. शुभाषिश दास, सेना मेडल सुबेदार मेजर मो. रकीब, बीएचम मोहन लाल लाम्बा, सेकेंड ऑफिसर राजेश कुमार, थर्ड ऑफिसर दीपक कुमार, सुबेदार गुरबेज सिंह, यूडीसी कौशलेन्द्र कुमार आदि.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages