उन्होंने बताया कि सम्मेलन में परिषद् से जुड़े सभी नए-पुराने पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता और शुभचिंतक भाग लेंगे. सभी लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. नगर उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार पोद्दार एवं डॉ. शंकर कुमार मिश्र ने बताया कि आयोजन की तैयारियां चल रही हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह सीनेटर रंजन यादव ने बताया कि आयोजन की तैयारियों की समीक्षा हेतु रविवार को सभी पदाधिकारियों तथा प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गई है. जिला प्रमुख दिलीप कुमार दिल ने बताया कि सभी प्रमुख शुभचिंतकों एवं कार्यकर्ताओं से मिलकर उन्हें आमंत्रण-पत्र दिया जा रहा है.इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष डॉ. उपेन्द्र प्रसाद यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आमोद आनंद, जिला संयोजक नवनीत सम्राट, विभाग संयोजक सौरभ यादव, सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....