मधेपुरा: झल्लू बाबू सभागार में मंगलवार को डीएम विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक की गई. इसमें डीएम ने आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक को कैंप का आयोजन करने और कॉमन सर्विस सेंटर के जिला प्रबंधक को सभी जन-वितरण प्रणाली केन्द्रों पर भीएलई की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्य में लापरवाही बरतने वाले भीएलई का अनुज्ञप्ति रद्द करने के लिए निर्देशित किया गया. डीएम ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में एक्स-रे तकनीशियन की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए एक्स-रे की सुविधा और उपलब्ध नेत्र सहायक को विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का अतिरिक्त प्रभार देकर अधिक से अधिक स्वास्थ्य संस्थानों में चश्मा जांच की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया.
BMSICL द्वारा निर्माणाधीन स्वास्थ्य विभागीय भवन के निर्माण की स्थिति की समीक्षा की गई. BMSICL के DGM को जल्द काम पूरी कर भवन स्वास्थ्य विभाग को हस्तगत करवाने के लिए निर्देशित किया गया. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक को स्वास्थ्य सुविधा में गुणात्मक सुधार लाते हुए अधिक से अधिक संस्थागत प्रसव करवाने तथा शत-प्रतिशत बच्चों का पूर्ण टीकाकरण करवाने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने आशा, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका एवं विकास मित्र के माध्यम से आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए मोबीलाईजेशन करवाने का निर्देश दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....