सदस्यता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 जुलाई 2024

सदस्यता अभियान को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् का सदस्यता कार्यशाला पार्वती विज्ञान महाविद्यालय, मधेपुरा में संपन्न हुई. कार्यशाला को संबंधित करते हुए प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि हम सदस्यता अभियान के माध्यम से कार्यकर्ताओं को जो जोड़ते हैं. कार्यकर्ताअओं के सहयोग से ही हम छात्र, राष्ट्रहित और समाज-हित में कार्य करते हैं. आज हम विश्व की सबसे बड़े छात्र संगठन बनकर भारत ही नहीं विश्व के अलग अलग कैंपस में आज कार्य कर रहे हैं. प्रांत से प्रवास से आय विधि विधार्थी कार्य संयोजक मोनू झा ने कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का यह दायित्व है कि जिले के प्रत्येक केंपस में विद्यार्थी परिषद् के रूप मे एक राष्ट्रवादी छात्र शक्ति मजबूत हो. इसके माध्यम से हम साल भर विद्यार्थियों के लिए रचनात्मक कार्य करें और कैम्पस में हो रही समस्याओं को हल करने में योगदान दें. 

विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि इस बार तीन स्तर से सदस्यता किया जाएगा. पहले हाई स्कूल में 1 से 12 अगस्त तक, फिर महाविद्यालय में 16 से 27 अगस्त और 28 से 30 अगस्त तक शिक्षकों के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि जिले के हर प्रखंड में सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. हम सभी कार्यक्रता मिलकर इस बार जिले का लक्ष्य 10 हजार से भी अधिक सदस्याता करने का कोशिश करेंगे. इस अवसर पर सदस्यता अभियान के निमित निम्न कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारियां तय की गईं. जिला सदस्यता प्रमुख नवनीत सम्राट, जिला सह सदस्यता प्रमुख रंजन राज, नगर सदस्यता प्रमुख अंशु राज, नगर सह सदस्यता प्रमुख की बालकृष्ण कुमार, टी. पी. कॉलेज सदस्यता प्रमुख अंकित राज, पी.एस. कॉलेज सदस्यता प्रमुख बबलू कुमार, बीएमएमवी कॉलेज सदस्यता प्रमुख सत्यम कुमार, बीएनएमयू सदस्यता प्रमुख अजय कुमार को बनाया गया है. 


इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश मंत्री (उत्तर बिहार) अभिषेक यादव, विधि विधार्थी कार्य संयोजक मोनू झा, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने दीप प्राज्ज्वलन कर और सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. कार्यशाला का संचालन नगर मंत्री अंकित आनंद  ने किया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी, कश्यप कुमार, विकास कुमार, सनोज कुमार, राजेश कुमार, कनिहया कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, मो. साहिल आदि उपस्थित रहे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages