विभाग संयोजक सौरभ यादव ने कहा कि इस बार तीन स्तर से सदस्यता किया जाएगा. पहले हाई स्कूल में 1 से 12 अगस्त तक, फिर महाविद्यालय में 16 से 27 अगस्त और 28 से 30 अगस्त तक शिक्षकों के बीच सदस्यता अभियान चलाया जाएगा. जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने कहा कि जिले के हर प्रखंड में सदस्यता का लक्ष्य रखा गया है. हम सभी कार्यक्रता मिलकर इस बार जिले का लक्ष्य 10 हजार से भी अधिक सदस्याता करने का कोशिश करेंगे. इस अवसर पर सदस्यता अभियान के निमित निम्न कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारियां तय की गईं. जिला सदस्यता प्रमुख नवनीत सम्राट, जिला सह सदस्यता प्रमुख रंजन राज, नगर सदस्यता प्रमुख अंशु राज, नगर सह सदस्यता प्रमुख की बालकृष्ण कुमार, टी. पी. कॉलेज सदस्यता प्रमुख अंकित राज, पी.एस. कॉलेज सदस्यता प्रमुख बबलू कुमार, बीएमएमवी कॉलेज सदस्यता प्रमुख सत्यम कुमार, बीएनएमयू सदस्यता प्रमुख अजय कुमार को बनाया गया है.
इसके पूर्व कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश मंत्री (उत्तर बिहार) अभिषेक यादव, विधि विधार्थी कार्य संयोजक मोनू झा, विभाग संयोजक सौरभ यादव, जिला संयोजक नवनीत सम्राट ने दीप प्राज्ज्वलन कर और सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया. कार्यशाला का संचालन नगर मंत्री अंकित आनंद ने किया. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य समीक्षा यदुवंशी, कश्यप कुमार, विकास कुमार, सनोज कुमार, राजेश कुमार, कनिहया कुमार, रोशन कुमार, मुकेश कुमार, प्रशांत कुमार, मो. साहिल आदि उपस्थित रहे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....