मधेपुरा: स्थानीय पार्वती साइंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष व परीक्षा नियंत्रक प्रो. प्रदीप कुमार झा 31 जुलाई को सेवानिवृत हो गए. उनके साथ ही रसायन शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ मधुसूदन यादव भी सेवानिवृत हो गए. प्रो. झा यहां पत्रकारिता के क्षेत्र में एक स्थापित व्यक्तित्व रहे हैं. उन्होंने 1985 से पत्रकारिता के क्षेत्र में पाटलिपुत्र टाइम्स और फिर आर्यावर्त, राष्ट्रीय सहारा, चौथी दुनिया के बाद वर्षो दैनिक जागरण में पत्रकारिता करते हुए ब्यूरो प्रभारी भी रहे. उन्होंने दैनिक भाष्कर में भी कई यादगार आलेख लिखे. इसके अतिरिक्त योजना नामक आर्थिक पत्रिका में भी कई अकादमिक आलेख लिखे. उनकी सेवानिवृति के अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार ने एक बेहतर शिक्षक के रूप में प्रो. झा के योगदानों को याद करते हुए कहा कि उनकी सेवा की अभी भी कॉलेज को जरूरत है.
इन्होंने विपरीत स्थिति में भी कॉलेज को संभालते हुए छात्रों के साथ पूरी तरह सहयोगात्मक रवैया अपनाते हुए काम किया. मुझे उम्मीद है कि ये सेवानिवृति के बाद भी यहां हमें कॉलेज के कार्यों में सहयोग देंगे. प्रो. झा ने भी सेवानिवृति के बावजूद कॉलेज के कार्यों में और शैक्षणिक व्यवस्था बरकरार रखने में हरसंभव सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया. इस अवसर पर सेवानिवृत हो चुके शिक्षक डॉ. विनय कुमार चौधरी, डॉ मनसा, डॉ. रामदेव यादव, डॉ. उग्रनारायण कुमार, डॉ. नागेंद्र कुमार, प्रो. रीता कुमारी, डॉ. अभय कुमार, डॉ. आलोक कुमार यादव, डॉ. सुरेंद्र कुमार यादव, डॉ. राम प्रकाश कुमार, प्रो. सतीश कुमार सिंह, प्रो. श्याम कुमार, शिवनाथ गुप्ता, मुकेश कुमार, सुनील कुमार झा, डॉ. महेश, कमलेश ठाकुर, श्याम कुमार सहित अन्य काॅलेज के सभी कर्मी उपस्थित थे.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....