पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा बाबा नगरी सिंहेश्वर
डीएम ने कहा कि मंदिर परिसर में पार्क और शिवगंगा का जीर्णोद्धार होगा. बाबा नगरी कल पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. पर्यटन विभाग ने सिंहेश्वर के विकास को ले बिंदुवार डिटेल मांगा है. इस पर पूरी डिटेल बना कर विभाग को भेजा जाएगा. सिंहेश्वर के चौहमुंखी विकास के लिए न्यास समिति संकल्पित है. इसके अलावे बैठक में डीएम ने बैठक में कहा की बाबा नगरी में प्रवेश करने पर लोगों अद्भुत एहसास हो इसके लिए गम्हरिया सिंहेश्वरना, पीपरा-सिंहेश्वर एवं मधेपुरा-सिंहेश्वर मार्ग में बाबा सिंहेश्वरनाथ महादेव का भव्य गेट बनाया जाएगा. इससे पहले 16 सितंबर 23, 04 दिसंबर 23 और 10 जून 24 की बैठक में लिए गए निर्णय की संपुष्टि की गई.
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए होगा बैरीकेडिंग
बैठक के दौरान सावन में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरीकेडिंग करने का निर्देश दिया गया. श्रद्धालुओं का दक्षिण गेट से निकासी होगाा. बाबा मंदिर के शिखर पर बड़ा झंडा लगवाने का निर्देश दिया गया. मंदिर प्रांगण एवं परिसर में पंडाल, पंडाल में प्रकाश की व्यवस्था एवं पंखा लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे सवैला मध्य विद्यालय के समीप, नारियल विकास बोर्ड के पास, शर्मा चैक एवं दुर्गा चौक के पास श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु पंडाल निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया. वहीं कहा मंदिर परिसर में भोजन करवाना वर्जित रहेगा. बरसाती पुल से लेकर मंदिर गेट तक लगे दुकान को हटवाने का निर्देश दिया गया.
बाबा मंदिर गर्भगृह में लगेगा एसी
वहीं बाबा मंदिर गर्भगृह में नये सिरे से एसी एवं पंखा लगवाने का कार्य होगा. श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था को जाएगी. मंदिर के आस-पास सभी तरह के अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने हेतु अंचलाधिकारी, सिंहेश्वर एवं थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर को निर्देश दिया गया. सुरक्षा बल ठहराव के लिए कला भवन, सिंहेश्वर का चयन किया गया. स्वास्थ्य शिविर पुराना नियंत्रण कक्ष के पास बनेगा. मंदिर परिसर स्थित नये नियंत्रण कक्ष के उपर कार्यालय भवन निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया गया. श्रद्धालुओं को दक्षिण गेट से निकासी करवाने का निर्देश दिया गया. बाबा मंदिर के शिखर पर बड़ा झंडा लगवाने का निर्देश दिया गया.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....