सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाया सहभागिता दिवस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 जुलाई 2024

सुरक्षित शनिवार के रूप में मनाया सहभागिता दिवस

कुमारखंड: प्रखंड के उत्क्रमित प्लस टू हाईस्कूल बेलारी में शनिवार को सामुदायिक सहभागिता दिवस के रूप में सुरक्षित शनिवार मनाया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया. स्कूल प्रधान अश्विनी कुमार और शिक्षकों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एचएम ने कहा कि छात्रों को सामाजिक भावनात्मक कल्याण को प्रोत्साहित करने और कौशल विकास के लिए एक परिस्थितिकी तंत्र प्रदान करने के लिए स्थानीय समुदायों के साथ सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए. शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक अरुण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सुरक्षित शनिवार को बाढ़ के समय होने वाले दुर्घटना से बचाव की जानकारी दी गयी. 
बाढ़ के समय सावधानियां बरतने, डूबने से होने वाले खतरे और उससे बचाव से संबंधित अभ्यास सहित प्रशिक्षण दिया गया. स्कूल के शिक्षक सच्चिदानंद राम ने बताया कि बाढ़ में कोई व्यक्ति डूबने लगे तो डूबे हुए व्यक्ति को प्राथमिक इलाज, धोती साड़ी, रस्सी, बांस जैसे उपलब्ध संसाधनों से बचाने की जानकारी दी. मौके पर शिक्षक सुनिता कुमारी, आशीष कुमार अमन, अलका कुमारी आर्य, मुकेश कुमार, संजय कुमार संतवाणी, रंभा कुमारी, संगीता कुमारी, प्रशांत कुमार, संजीव कुमार, बृजेन्द्र कुमार, दिव्या लक्ष्मी, सौरभ कुमार, चन्द्राणी, गुडडू कुमार, राजीव कुमार, उत्तम कुमार सिंह, मिथुन राम, सचिदानंद राम, कुमारी प्रीति रानी, अंकिता कुमारी, मोना कुमारी एवं टोला सेवक राजकुमार राजा, प्रभाष मंडल मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages