कारगिल विजय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 जुलाई 2024

कारगिल विजय दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

मधेपुरा: ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में राष्ट्रीय कैडेट कोर, 3/17 बिहार बटालियन, सहरसा, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं सेहत केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका विषय कारगिल विजय दिवस के 25 वर्ष था. इसमें अंकित कुमार ने प्रथम, वाणी कुमारी ने द्वितीय एवं अंटूनी राय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. इन सबों को 15 अगस्त, 2024 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि भारत एवं पाकिस्तान की सेनाओं के बीच वर्ष 1999 में कारगिल युद्ध हुआ था। यह युद्ध लगभग 60 दिनों तक चला. इसमें 26 जुलाई, 1999 को भारत विजय हुआ था. 

विशिष्ट अतिथि दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर ने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान 527 सैनिकों ने अपने जीवन का बलिदान दिया और 1400 के करीब घायल हुए थे. इस युद्ध में शहीद हुए भारतीय जवानों के सम्मान हेतु कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए गणित विभागाध्यक्ष लेफ्टिनेंट गुड्डु कुमार ने बताया कि भाषण प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रभक्ति की भावना का प्रचार-प्रसार करना था. इसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर सहरसा इंजीनियरिंग कॉलेज, सहरसा के प्रवीण कुमार, गणित विभाग के शोधार्थी रवि शंकर कुमार, एसयूओ आदित्य रहमान, यूओ अंकित कुमार, कैडेट निक्की भारती, अंटूनी राय, सिम्पल कुमार, राजनंद कुमार, अमर कुमार, गोविन्द कुमार, मुन्ना कुमार, अमृत राज अंशु, अनंत कुमार, खुशी कुमारी, वाणी कुमारी, बंटी कुमारी, मणिषा कुमारी आदि उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages