नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान मरीज की मौत - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 जुलाई 2024

नशा मुक्ति केंद्र में इलाज के दौरान मरीज की मौत

डेस्क: भागलपुर में सोमवार को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल से लेकर नशा मुक्ति केंद्र में जमकर हंगामा किया. परिजनों ने घंटों हंगामा करते हुए नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है. आरोप है कि मरीज को पहले पीटा गया. शरीर पर कई जख्म के निशान भी है. जब मरीज की स्थिति खराब हुई तो नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के गोलपारा निवासी अमरेश कुमार (36) के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक की पत्नी खुशी कुमारी और उनके परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल में घंटो बवाल काटा.

मृतक की पत्नी खुशी ने बताया कि पति के साथ नशा मुक्ति केंद्र वालों ने पहले बेरहमी से मारपीट की है. मेरे पति की मौत का कारण नशा मुक्ति केंद्र वाले हैं. शरीर पर कई चोट के दाग भी दिखा. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई हो, मुझे न्याय चाहिए. मालूम हो कि पिछले 25 जून को इशाकचक थाना क्षेत्र के पासी टोला स्थित प्राइवेट नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उसकी स्थिति बिगड़ गई. जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र के कर्मियों ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. नशा मुक्ति केंद्र संचालक से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका मोबाइल लगातार बंद आ रहा.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages