विवि में अब आउटसोर्सिंग पर बहाल होंगे 300 कर्मचारी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 अगस्त 2024

विवि में अब आउटसोर्सिंग पर बहाल होंगे 300 कर्मचारी

मधेपुरा: बीएन मंडल विवि में सरकार के निर्देश पर तत्काल आउटसोर्सिंग से कर्मियों की बहाली होगी. इस बाबत कुलसचिव डा बिपीन कुमार राय ने बताया आवश्यकता अनुसार आउटसोर्सिंग पर कर्मी को रखा जाएगा ताकि विवि का काम सुचारू रूप से हो सके. इससे पहले एक के बाद एक पत्र निकाल कर कुलसचिव डा बिपिन कुमार राय ने पीजी विभाग में कार्यरत 17 और 40 दैनिक वेतन भोगी को हटाने का निर्देश दिया. जबकि 86 कर्मियों की नियुक्त का अनुमोदन पहले ही सरकार ने वापस ले लिया हैै. शिक्षा विभाग के निर्णय के खिलाफ कर्मचारी कोर्ट के शरण मे हैंं. विवि प्रशसन भी न्यायालय आदेश के इंताजर में बैठी हुई है. इस परिस्थिति में बिना कर्मचारी के विवि का कार्य लगभग ठप पड़ गया है. सरकार के निर्देश के आलोक में विवि आवश्यकतानुसार करीब तीन सौ कर्मी आउटसोर्सिंग पर रखने का निर्णय लिया है. 

बीएनएमयू में पहले पीजी विभाग में कार्यरत 17 कर्मी को हटाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद फिर दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम कर रहे करीब 40 कर्मचारियों को काम करने से बाहर कर दिया गया है. सरकार के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. ज्ञात हो कि पूर्व के अधिकारी ने अपने चेहतों के साथ कुछ नये लोगों को काम पर लगा दिया था. वर्तमान कुलपति ने प्रो. बीएस झा ने नियम विरुद्ध और सरकार के निर्देश के खिलाफ हुई बहाली को निरस्त करने का निर्देश दिया. पिछले दिनों पटना में विभाग के अधिकारियों के साथ हुई विवि के कुलपति और कुलसचिव के साथ बैठक में सरकार ने कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी मांगी. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की जानकारी देने पर विभाग ने कहा कि शिक्षा विभाग में यह लागू नहीं होगा. ऐसे कर्मचारियों को काम लेने से हटाया जाए. विभाग के निर्देश के बाद कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डा. बिपीन कुमार ने हटाने का निर्देश दिया. 


बीएनएमयू में कर्मचारियों के हटाने जाने से विश्वविद्यालय के काम काज पर प्रतिकुल असर पड़ा है. छात्रों के काम समय पर होने की संभावना कम दिखने लगी है. कुलसचिव डा राय ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. वहीं कुलसचिव डा बिपिन कुमार राय ने कहा विवि के कार्यों को सुचारू तरीके से चलाने हेतु सरकार के निर्देश के आलोक में आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को रखा जाएगा. इसकी संख्या दो सौ से तीन सौ तक हो सकती है.

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages