बीएनएमयू में पहले पीजी विभाग में कार्यरत 17 कर्मी को हटाने का निर्देश दिया गया. इसके बाद फिर दैनिक वेतनभोगी के रूप में काम कर रहे करीब 40 कर्मचारियों को काम करने से बाहर कर दिया गया है. सरकार के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने यह कदम उठाया है. ज्ञात हो कि पूर्व के अधिकारी ने अपने चेहतों के साथ कुछ नये लोगों को काम पर लगा दिया था. वर्तमान कुलपति ने प्रो. बीएस झा ने नियम विरुद्ध और सरकार के निर्देश के खिलाफ हुई बहाली को निरस्त करने का निर्देश दिया. पिछले दिनों पटना में विभाग के अधिकारियों के साथ हुई विवि के कुलपति और कुलसचिव के साथ बैठक में सरकार ने कर्मचारियों की स्थिति की जानकारी मांगी. दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी की जानकारी देने पर विभाग ने कहा कि शिक्षा विभाग में यह लागू नहीं होगा. ऐसे कर्मचारियों को काम लेने से हटाया जाए. विभाग के निर्देश के बाद कुलपति के आदेश पर कुलसचिव डा. बिपीन कुमार ने हटाने का निर्देश दिया.
बीएनएमयू में कर्मचारियों के हटाने जाने से विश्वविद्यालय के काम काज पर प्रतिकुल असर पड़ा है. छात्रों के काम समय पर होने की संभावना कम दिखने लगी है. कुलसचिव डा राय ने कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. वहीं कुलसचिव डा बिपिन कुमार राय ने कहा विवि के कार्यों को सुचारू तरीके से चलाने हेतु सरकार के निर्देश के आलोक में आवश्यकतानुसार आउटसोर्सिंग पर कर्मचारियों को रखा जाएगा. इसकी संख्या दो सौ से तीन सौ तक हो सकती है.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....