छात्र राजद जिलाध्यक्ष बने निखिल, छात्रों में ख़ुशी की लहरें - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अगस्त 2024

छात्र राजद जिलाध्यक्ष बने निखिल, छात्रों में ख़ुशी की लहरें

मधेपुरा: छात्र राजद मधेपुरा के जिलाध्यक्ष पद निखिल यादव को मनोनित किया गया है. यह मनोनयन छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष गगन यादव ने किया. नवमनोनीत छात्र राजद के जिलाध्यक्ष निखिल यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार के भविष्य यशस्वी पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और प्रदेश अध्यक्ष गगन कुमार के प्रति आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि जिस उद्देश्य से पार्टी के द्वारा मुझे जो जिम्मेवारी दी गई है मैं उसे भली-भांति निर्वहन करुंगा. साथ ही पार्टी के नीति और सिद्धांतों को जन जन तक ले जाने का भरपूर कोशिश करूंगा. छात्र, युवा विरोधी एनडीए सरकार के क्रियाकलापों महंगाई, बेरोजगारी गलत निती के खिलाफ छात्रों को गोलबंद करने का काम करुंगा. 

निखिल यादव को जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर छात्र एवं युवाओं में ख़ुशी की लहरें दौर पड़ी है. हर कोई बधाई दे रहा है. मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव, राजद जिलाध्यक्ष जयकांत यादव, सिंहेश्वर विधायक चंद्रहास चौपाल, महिला प्रदेश उपाध्यक्ष विनीता भारती, राजेश टाइगर, नीतीश यदुवंशी, भाई जयकांत, पूर्व विवि अध्यक्ष किशोर यादव, छात्र प्रदेश महासचिव अमृत कुमार, जापानी यादव, माधव कुमार, विकास मंडल मसीहा, युवा राजद जिला प्रधान महासचिव संजीव कुमार, प्रखण्ड अध्यक्ष मंजेश कुमार, टीपी कॉलेज अध्यक्ष दारा यादव, पीएस कॉलेज अध्यक्ष सुमन कुमार, बीएनएमवी अध्यक्ष विक्रम कुमार, कॉलेज महासचिव बिट्टू कुमार, निक्कू यादव, प्रशांत यादव, रौनक यादव , राहुल यादव, राकेश कुमार, प्रेम प्रताप, अमन यादव, शिवशंकर कुमार, बाबुल सहित दर्जनों लोगों ने बधाई दी है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages