एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

7 अगस्त 2024

एसपी को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

मधेपुरा: सदर प्रखंड के गडिया वार्ड नंबर 01 निवासी स्वर्गीय राजकिशोर यादव के पुत्र पिन्टु कुमार ने एसपी संदीप सिंह को डाक द्वारा आवेदन कर जमीन पर जबरन दखल करने को लेकर शिकायत की है. दिए गए आवेदन में उन्होंने कहा कि मैं अपने अपनी पत्नी बबीता कुमारी के नाम से 13.07. 2022 को खरीदा हूं. तब से अबतक उक्त जमीन पर दखलकार हूँ. लेकिन मेरे उक्त जमीन पर ललन साह, दीना साह, राजा साह, राहुल साह, मिथुन साह, छेदनी देवी, मीना देवी ये सभी लोग मेरे उक्त जमीन पर लाठी के बल पर जमीन पर अवैध रूप से दखल करना चाहते है. पूर्व में के पंचों के द्वारा पंचायत कर उनलोगों को मोवाजा के रूप में चौदह लाख पचास हजार रूपया ललन साह वगैरह को देने की बात कही. 

पंचायत के अनुसार एक हजार के स्टाम्प पेपर पर दोनो पक्षों, मुखिया सरपंच एवं अनेकों आदमी के समक्ष चौदह लाख पचास हजार रूपया अदा किया. तत्वपश्चात ललन साह एवं उनके परिवार के लोगो घर छोड़कर समान लेकर दखल दिलाकर सहरसा व खगड़िया जिला में जाकर बस गये. गाँव के कुछ विरोधियों के बहकावे में आकर मेरे उपर ललन साह एवं उनके परिवार के लोगों के द्वारा दबावा बनाने लगे कि पाँच लाख रूपया रंगदारी देना होगा नहीं तो पुनः हम सभी परिवार उस जमीन में जबदस्ती लाठी के बल पर घर बनाकर रहेगें. उनलोगों लोगों के द्वारा मेरे मोबाईल पर बार-बार धमकी दी जाती है. 

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा कहा जाता है कि नहीं देने पर मुझे एवं मेरे परिवार को आकर जान से मार देने तथा विक्री किया हुआ जमीन पर जबदस्ती दखल कर लेंगे. विरोध करने पर अपने पत्नी के द्वारा झूठा बलत्कार केस करने एवं अपने ही परिवार में किसी को मारकर केस में फँसाने की धमकी देता है. मोबाइल द्वारा धमकी देने पर मैं तथा पूरा परिवार दहसत के माहौल में जी रहे है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages