अब RC और DL में पता और मोबाइल नंबर अपडेट जरूरी, परिवहन विभाग ने दिया समय - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 अगस्त 2024

अब RC और DL में पता और मोबाइल नंबर अपडेट जरूरी, परिवहन विभाग ने दिया समय

डेस्क: मधेपुरा सहित पूरे बिहार में वाहनों की आरसी (रजिस्ट्रेशन) और ड्राइविंग लाइसेंस पर मोबाइल नंबर और पता अपडेट कराना अनिवार्य कर दिया गया है. परिवहन विभाग की ओर से एक महीने का समय दिया गया है. निर्धारित समय सीमा के अंदर मोबाइल नंबर और पता अपडेट नहीं कराने पर जुर्माना लगेगा. जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी निकिता ने बताया कि वाहन मालिक अपनी गाड़ी की रजिस्ट्रेशन और जिन लोगों के पास ड्राइविंग लाइसेंस है, वे लोग मोबाइल नंबर को अनिवार्य रूप से अपडेट करा लें. इसको लेकर एक महीने का समय दिया गया है. डेटा अपडेट नहीं होने पर संबंधित वाहन मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी. मोबाइल नंबर अपडेट कराने के लिए आधार से लिंक नंबर देना होगा. अपडेट कराने की सुविधा परिवहन सेवा पोर्टल पर उपलब्ध है. नंबर अपडेट नहीं होने पर संबंधित वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट भी नहीं बना सकेगा. कई वाहन मालिक है, जिनके वाहन का रजिस्ट्रेशन और ड्राइविंग लाइसेंस के साथ लिंक मोबाइल नंबर और एड्रेस गलत या फिर उपयोग में नहीं है. इस वजह से दुर्घटना और अन्य घटना होने पर वाहन मालिक और चालक की पहचान करना मुश्किल हो जाता है. 

ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए सबसे पहले sarthi.parivahan.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज क्लिक करने पर राज्य का नाम सेलेक्ट करने का विकल्प खुलेगा. जहां मोबाइल नंबर अपडेशन सिलेक्ट करने बाद आधार नंबर और ओटीपी से मोबाइल अपडेट हो जाएगा. इसी तरह वाहन रजिस्ट्रेशन में ऑनलाइन मोबाइल अपडेट करना अब आसान हो गया है. वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाने के बाद वाहन संबंधित ऑनलाइन सेवाओं का चयन करना होगा. व्हीकल रिलेटेड सर्विसेज पर क्लिक करने के बाद राज्य का विकल्प खुलेगा. आरटीओ सेलेक्ट कर आगे प्रोसीड का विकल्प क्लिक करने पर ऑनलाइन सर्विसेज का विकल्प सिलेक्ट करने के बाद दिए गए प्रोसेस को अपनाना होगा.

(रिपोर्ट:- सुनीत साना)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages