मधेपुरा: शहर के प्रोफेसर कॉलिन स्थित प्रीति गुरु बहन के आवास पर गुरुवार को शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें गुरु भाई - बहना को सम्मानित किया गया. बता दें कि त्याग राज स्टेडियम नई दिल्ली में बीते 21 जुलाई को अन्तरराष्ट्रीय शिव शिष्य संगोष्ठी में भाग लेने वाले जिला के 100 लोगों को शिव शिष्यता प्रमाणित करने के लिए सम्मानित किया गया. मौके पर मौजूद शिव शिष्य परमेश्वर ने कहा कि मधेपुरा के शिव शिष्यों ने संगोष्ठी में भाग लेकर शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द एवं दीदी नीलम आनन्द के प्रति कृतज्ञता अर्पित किया. उन्होंने कहा कि शिव शिष्य हरीन्द्रानन्द ने सन् 1980 से मधेपुरा की धरती से लोगों को शिव का शिष्य बनने के लिए प्रेरित करने लगे थे.
शिव का शिष्य होने के लिए तीन सुत्र करने को कहा जिससे व्यक्ति के मन में शिव गुरु के प्रति शिष्य भाव प्रगाढ होकर स्वभाव हो जाता है जो सम्मान समारोह में भाग लेकर शिव शिष्यों ने साबित कर दिया. उन्होंने कहा कि शिव का शिष्य होने के लिए किसी भी प्रकार का शर्त, प्रतिबंध नहीं है. यदि सम्पुर्ण मानवीय सृष्टि शिव को अपना शिष्य भाव तीन सुत्र के माध्यम से अर्पित करता है तो विश्व गुरु शिव को एक एक मानव के अभ्यदय का उत्तरदायित्व लेना ही होगा. उन्होंने कहा कि शिव के गुरु स्वरुप की जन-जन में उतरने से विश्व वाटिका में आध्यात्म अवतरित होकर सह्रदयता, समानता और शांति का सुमन खिला देगा, प्रेम के पराग से सम्पुर्ण मानवता सुगन्धित हो जाएगी.
मौके पर आयोजन समिति के सदस्य राजकुमार, राजेश, प्रणव, बाबुल, मिथिलेश, पूर्व पार्षद ध्यानी यादव, रामकुमार, प्रमोद, शशि, नीरज, सुनील, नवीन, गुडु, वरुण, दिलीप, राजेश, अरविंद, उपेन्द्र, जगदीश, अनिल, शंभु को पागल व चादर देकर सम्मानित किया. वहीं जटेश्वर राय, सत्य प्रकाश राय, पायल, धुंधरु, रंजना, पुनम, मीरा, विमला, संगीता आदि ने संगोष्ठी में भाग लेने वाले शिव शिष्यों को पाग व चादर देकर सम्मानित किया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....