डॉ. मधुनंदा ने दिया योगदान - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 सितंबर 2024

डॉ. मधुनंदा ने दिया योगदान

मधेपुरा: बीएनएमयू, मधेपुरा के संस्थापक कुलपति तथा पूर्व सांसद (लोकसभा एवं राज्यसभा) प्रो. रमेन्द्र कुमार यादव रवि की सुपुत्री डॉ. मधुनंदा ने गुरुवार को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय, मधेपुरा में असिस्टेंट प्रोफेसर (मनोविज्ञान) के रूप में योगदान दिया. इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रो. कैलाश प्रसाद यादव, रसायनशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. रतनदीप, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मिथिलेश कुमार अरिमर्दन, कुलपति के निजी सहायक शंभू नारायण यादव, ई. जे. पी. राय आदि उपस्थित थे. प्रधानाचार्य ने बताया कि डॉ. रवि ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय में ही हिन्दी के प्रोफेसर एवं प्रधानाचार्य भी रहे थे. उन्हें प्रधानाचार्य रहते हुए ही संस्थापक कुलपति की जिम्मेदारी मिली थी. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages