मधेपुरा: नए जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह का मंगलवार को पदाधिकारियों और कर्मी ने स्वागत किया गया. साथ ही निर्वतमान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा को विदाई दी गई. जिला पदाधिकारी के कार्यालय कक्ष में नए जिला पदाधिकारी ने प्रभार ग्रहण किया गया. निर्वतमान जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा ने जिले के पदाधिकारियों, कर्मियों, जन प्रतिनिधियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, युवाओं, छात्रों सहित जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया. सर्किट हाउस में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर नए जिला पदाधिकारी ने समस्त पदाधिकारियों से अनुरोध किया कि जिस प्रकार आपने पूर्व जिला पदाधिकारी को जिले के विकास हेतु सहयोग दिया है, उसी प्रकार मैं अपेक्षा करता हूं कि आप हमें सहयोग दें, ताकि यह जिला आगे भी नवीनतम ऊंचाइयों पर विराजमान हो सके.
(रिपोर्ट:- सुनीत साना)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....