मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस स्थित वाणिज्य विभाग में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सदस्य अभियान चलाया गया. अभियान चलाकर छात्रों को संगठन की नीतियों से अवगत कराते हुए संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया. छात्र/छात्राओं ने संगठन की नीतियों का समर्थन करते हुए सदस्यता ग्रहण की. छात्र नेता नवनीत सम्राट एवं सौरभ यादव ने छात्रों दर्जनों छात्रों को सदस्यता दिलवाई. मौके पर छात्र नेता आशीष सिंह ने कहा की छात्र जीवन में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सभी कठिनाइयों को पार करते हुए हमें अपने छात्र होने का दायित्व का निर्वहन भी करना पड़ता है. सच्चा छात्र वही है जो अपने साथी छात्रों के साथ खड़ा रहे एवं उन छात्रों की समस्याओं का हल करें. अपने साथी छात्रों को आगे बढ़ने का भर्षक प्रयास करें. साथ ही स्वयं भी आगे बढ़े और इस सिद्धांत के लिए भारत का सब से बड़ा छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से बड़ा कोई संगठन नहीं है जो छात्रों के लिए हर हमेशा खड़े रहते हैं. वहीं राजकुमार, दिलखुश, रितिका श्रीवास्तव, वंशिका, निक्की, सौम्या, साना, अंशु गुप्ता, अजय कुमार सहित दर्जनों छात्रों ने सदस्यता ली.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....