मधेपुरा: शहर के बीचो-बीच अवस्थित सार्वजनिक श्री बड़ी दुर्गा स्थान में दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को मंदिर परिसर में कमेटी के सदस्यों की बैठक अध्यक्ष हरिश्चंद्र शाह के अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा को भव्य तरीके से मनाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. बैठक में दुर्गा पूजा की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की गई. अध्यक्ष श्री साह ने बताया कि पूजा की तैयारी में अभी से ही सभी कार्यकर्ता लग गए हैं. पिछले साल से भी बेहतर तरीके से पूजा समारोह आयोजित किए जाने का निर्णय लिया गया है. बैठक में सर्वसम्मति से एक युवा टीम का गठन किया गया. जिसका नेतृत्व रवि साह एवं ई. प्रमोद कुमार करेंगे. बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्णिया गोला चौक से अनुमंडल कार्यालय तक दोनों तरफ रोड लाइन आधुनिक तरीके से लगवाया जाए. मंदिर में दुर्गा मां की प्रतिमा मुंगेर के शिल्पकार द्वारा बनाने का कार्य किया जा रहा है. पूजा से पहले मंदिर में रिपेयरिंग व रंगाई का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. स्थानीय कलाकारों के द्वारा भक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा.
मेला व्यवस्थापक विक्की विनायक ने बताया कि इस बार कलश स्थापित करने वाले श्रद्धालु अक्षय कुमार सोनू से संपर्क करेंगे. विभिन्न कार्यों के लिए वरीय एवं युवा सदस्यों के बीच कार्यों का बंटवारा कर दिया गया है ताकि सभी मिलजुल कर पूजा को बेहतर तरीके से सम्पन्न करवा सके. कहा कि सार्वजनिक दुर्गा स्थान में दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगती है. श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. मौके पर अधिवक्ता देवनारायण साह, ललन सिंह, राजेश सर्राफ, देबू राय, रवि साह, ई. प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, संतोष कुमार, राहुल रिगन, अजित सिंह, शंभू चौधरी, अक्षय कुमार, सुनीत साना, रूपक कुमार, अमित कुमार, आयुष कुमार, रितिक कुमार, नंदन कुमार नंदू, पंकज कुमार, हेमंत कुमार जॉनी, अब्यम ओनू आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....