गर्भवती माताओं का किया गया गोदभराई - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

8 सितंबर 2024

गर्भवती माताओं का किया गया गोदभराई

मधेपुरा: बाल विकास परियोजना शंकरपुर अंतर्गत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रत्येक माह की भांति इस माह भी 7 तारीख को गर्भवती माताओं का गोदभराई किया गया तथा राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर पोषण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-10 पर प्रखंड समन्वयक, महिला पर्यवेक्षिका एवं सेविकाओं द्वारा सिवनी कुमारी एवं चंद्रकला कुमारी का गोद भराई किया गया. इस दौरान सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र के गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान नियमित रुप से जांच करवाने, तीन माह बाद आयरन एवं कैल्सियम की गोली खाने, प्रसव पूर्व तैयारी करने, बच्चे के जन्मदिन के बाद सिर्फ मां का दुध देने के बारे में विस्तृत रुप से बताया गया. 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार ने कहा कि गर्भावस्था, मां और बच्चे के जीवन का प्रमुख चरण है. इस अवस्था में उनके स्वास्थ्य एवं पोषण की देखभाल बहुत जरूरी है. साथ ही सभी गर्भवती माता को नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र पर अपना पंजीकरण करवाने अनुरोध किया गया. महिला पर्यवेक्षक रीता कुमारी ने कहा कि गर्भावस्था के दौरान माताओं का टीकाकरण बहुत ही आवश्यक है. कार्यक्रम में सेविका संतोषी कुमारी, बेबी कुमारी, अर्चना, रिन्कू, मंजूवाला, सहाना प्रवीण, के साथ-साथ कई सेविकाओं एवं कई लाभुक के अभिभावक मौजुद थे. 
(रिपोर्ट:-  ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages