बेखौफ बदमाशों ने चिकित्सक को बंधक बनाकर की लूटपाट - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

23 सितंबर 2024

बेखौफ बदमाशों ने चिकित्सक को बंधक बनाकर की लूटपाट

मधेपुरा: बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने एक चिकित्सक को बंधक बना कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बदमाशों ने हथियार के बल पर चिकित्सक के बैंक खाते एक लाख रुपये और उसकी पत्नी के खाते से करीब 71 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफार करवा लिया. इसके साथ ही बदमाशों ने सोने का चेन, 10 हजार रुपये नकद और मोबाइल लूट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश सुनसान जगह पर कार की चाबी चिकित्सक को देकर बाइक पर सवार होकर भाग निकले. सदर थाना में दिए आवेदन में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. पवन कुमार ने बताया कि शनिवार को ओपीडी में ड्यूटी करने के बाद वह अपने घर घर जा रहे थे.

मठाही ढाला के पास पहुंचने पर बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया. कार से ठोकर लगने के कारण एक महिला के घायल होने की बात करते हुए बदमाशों ने पंगा शुरू कर दिया. इस बीच दूसरी बाइक पर सवार होकर दो बदमाश एक बदमाश ने कार की चाबी छीन ली. उसे ड्राइविंग सीट से उतार लिया. एक बदमाश ने धक्का देते हुए उसे कार की पीछे की सीट पर बैठा लिया. दो बदमाश उसके साथ पीछे वाली सीट पर बैठ गए. दो बदमाश आगे वाली सीट पर बैठ गए. हथियार का भय दिखाते हुए बदमाश उसकी कार को चार-पांच किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर ले गए. वहां बदमाशों ने उसके बैंक खाते से एक लाख और उसकी पत्नी के बैंक खाते से करीब 71 हजार रुपये पेफोन के जरिए ट्रांसफार करवा लिया. उसके बाद 10 हजार रुपये नकद, सोने का चेन और एक मोबाइल लूट लिया. 

घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश किसी को नहीं बताने की धमकी देते हुए बाईक पर सफर होकर फरार हो गए. बदमाशों के जाने के बाद चिकित्सक ने किसी अनजान व्यक्ति के फोन से अपने परिजनों को घटना की सूचना दी. चिकित्सक ने कहा कि इस घटना के बाद से वह काफी भयभीत है. दूसरी ओर इस घटना से आक्रोशित चिकित्सकों ने रविवार को सदर अस्पताल में बैठक की. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ की बैठक में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश जताया गया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के कोषाध्याक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने कहा कि दो दिनों के अंदर मामले का खुलासा नहीं होने पर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी. सदर थाना अध्यक्ष विमलेंदू कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है. 
(रिपोर्ट:- सुनीत साना) 
(सोर्स:- एचटी) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages