तरंग प्रतियाेगिता में तीन विधाओं मारी बाजी - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

22 सितंबर 2024

तरंग प्रतियाेगिता में तीन विधाओं मारी बाजी

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय द्वारा रमेश झा महिला कॉलेज में आयोजित तरंग प्रतियोगिता अंतर्गत महाविद्यालय संगीत एवं नृत्य प्रतियोगिता में पार्वती साइंस कॉलेज के बच्चों ने तीन विधाओं में बाजी मारी. छात्रों ने संगीत विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. रीता कुमारी के निर्देशन में समुह लोकगीत में द्वितीय, एकल तबला वादन द्वितीय एवं हारमोनियम वादन तृतीय स्थान प्राप्त किया. टीम लीडर भानू यादव ने बताया कि छात्रों के एक रात की मेहनत ने रंग लाई. छात्रों को प्रतियोगिता के पूर्व संध्या 6 बजे के आसपास सूचना दी गई उसके बाद भी छात्रों ने हार नहीं माना और अपनी कड़ी मेहनत से सफलता हासिल की. इसके लिए सभी छात्रों को धन्यवाद देता हूँ.

जिसमें कृष्ण कुमार, गौरी कुमारी, श्रेया कुमारी, अर्चना कुमारी, सुरेंद्र कुमार ने समूह गीत की प्रस्तुति देकर दूसरा स्थान प्राप्त किया. हरीरंजन कुमार ने एकल तबला वादन में दूसरा एवं हारमोनियम वादन में तीसरा स्थान प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि इस दौरान कॉलेज के शिक्षक महेश कुमार एवं युवा गायक सुनीत साना ने भरपूर सहयोग किया. वही प्राचार्य डॉ. प्रो. अशोक कुमार ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई देते हुए भविष्य में और भी बेहतर करने की शुभकामनाएं दी.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages