दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

27 सितंबर 2024

दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन

मधेपुरा: शहर के कला भवन में शुक्रवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव का विधिवत उद्घाटन जिलाअधिकारी तरनजोत सिंह के द्वारा किया गया. उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि विभाग और जिला प्रशासन के समन्वय से हो रहे आयोजन का उद्देश्य है कि जिला के योग्य कलाकारों को राज्य से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना. मधेपुरा का कला के क्षेत्र में अपना एक गौरवपूर्ण इतिहास रहा हैंं. जिसे और आगे लेकर जाना है. जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी आम्रपाली कुमारी ने कहा की जिले के हर एक कलाकार को इस तरह मंच के मध्यम से आगे बढ़ना है. जिससे देशस्तर तक मधेपुरा का परचम लहराए. उन्होंने बताया कि महोत्सव के पहले दिन समूह लोकगीत, एकल लोकगीत, हारमोनियम वादन, समूह लोक नृत्य, एकल लोक नृत्य, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन की प्रस्तुति हुई.
जिसमें निर्णायक की भूमिका अरूण कुमार "बच्चन", रीता कुमारी, डॉ. पंकज कुमार शर्मा, संजीव कुमार, उमेश राम, शशिप्रभा जायसवाल, रेखा यादव, शांति यादव, डॉ. सुरेश कुमार शशि, डॉ. हेमा कुमारी (कश्यप) एवं सुनीत साना ने निभाया. साथ ही उन्होंने बताया कि जिला में जल्द ही एक आम्रपाली प्रशिक्षण केंद्र खोला जा रहा है, जहाँ हर विधा के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मौके पर अपर समाहर्ता अरुण कुमार सिंह, डीएसीओ शंकर शरण, डीएमडब्ल्यूओ चन्दन कुमार, डीईओ मोहम्मद शइद अंसारी, डीपीआरओ पंकज कुमार घोष, डॉ. भूपेंद्र मधेपुरी, पिंटू कुमार, नंदन कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद रहे. जबकि मंच संचालन प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी समीक्षा झा एवं भारत स्काउट एंड गाईड आयुक्त जयकृष्ण यादव ने संयुक्त रूप से किया. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages