मधेपुरा: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के जिला कार्यसमिति की बैठक शनिवार को भूपेंद्र चौक स्थित सागर सेवा सदन में आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रविशंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने की. बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. संगठन की मजबूती आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह विशेष प्रभारी चंदन बागची ने कहा कि सदस्यता अभियान नेता कार्यकर्ताओं को जनता से जोड़ने का एक बड़ा माध्यम है. सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा बिहार में जनहित के लिए किए गए कार्यों और संघषों को जनता के बीच गांव कस्बों में लेकर जाएं.
उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान को गति दें, ताकि आने वाला समय में राष्ट्रीय लोक मोर्चा बिहार के राजनीति में जनता के हितों का कार्य मजबूती से कर सके. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष रवि शंकर कुमार उर्फ पिंटू मेहता ने कहा कि बैठक में 9 अगस्त से चल रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई. अभी तक पांच हजार प्राथमिक सदस्य बन चुका है. आगे एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि मधेपुरा में सदस्यता महापर्व आयोजित की जाएगी. जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे.
बैठक में प्रदेश महासचिव गौतम कुमार, अविनाश सिन्हा, गोवर्धन मेहता, प्रदेश सचिव मो. इफ्तिखार आलम गुहू, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अभिषेक कुशवाहा, अशोक मेहता, रामचंद्र मेहता, धीरेंद्र कुमार मेहता, योगानंद भारती, पंकज कुशवाहा, रविंद्र मेहता, गुलाब देवी, मीना देवी, पत्नी देवी, झरिया देवी, मीना देवी, बीना देवी, अमला देवी, पंकज मेहता, शंभू पासवान, बुद्धदेव पासवान, सुनील कुमार मेहता, गणपति कुमार, श्याम मेहता, अरविंद कुमार, मनोहर पंडित, मनोज कुमार, मंजू देवी, छोटू कुमार साह, सजल कुमार, आदिल आलम, अरमान, रामसूरत राम, मुकेश ऋषिदेव, सुरेंद्र मेहता समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....