राजकीय सम्मान से सम्मानित होगी डॉ. चंदा - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2024

राजकीय सम्मान से सम्मानित होगी डॉ. चंदा

मधेपुरा: भारतरत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिन (5 सितंबर) को समस्त भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस अवसर पर बिहार राज्य के मध्य विद्यालयों, उत्क्रमित मध्य विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 41 शिक्षकों-शिक्षिकाओं व प्रधानाध्यापकों का चयन राजकीय शिक्षक सम्मान- 2024 के लिए किया गया है. इन्हें मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री द्वारा सम्मानित किए जाएंगे. निदेशक प्राथमिक शिक्षा द्वारा दिनांक 5 सितम्बर को 10:00 बजे पूर्वाह्न तक श्रीकृष्ण मेमोरियल हाॅल पटना में उपस्थित होकर पुरस्कार ग्रहण करने हेतु आमंत्रित किया गया है. 


मधेपुरा जिला से एकमात्र प्रधानाध्यापिका, मध्य विद्यालय जगजीवन आश्रम से डॉ۔ चंदा कुमारी को राजकीय शिक्षक सम्मान- 2024 हेतु चयनित किया गया है. डाॅ. चंदा के चयनित होने के उपरांत मधेपुरा प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों की ओर से बधाइयों का तांता लगा रहा. अभी हाल में ही "जो करेगा मधेपुरा को गौरवान्वित, डॉ मधेपुरी करेंगे उन्हें सम्मानित" कार्यक्रम के तहत सम्मानित हुई डॉ. चंदा को समाजसेवी साहित्यकार डॉ. भूपेन्द्र मधेपुरी ने हृदय से बधाई दी और निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. वहीं दूसरी ओर इनके नामों की घोषणा होने के बाद सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था" संकल्प मैत्री फाउंडेशन" ने अपने फेसबुक पेज माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages