खाली सीटों पर अब होगा स्पॉट राउंड में होगा नामांकन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

4 सितंबर 2024

खाली सीटों पर अब होगा स्पॉट राउंड में होगा नामांकन

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2024-25) में शेष बची सीटों पर स्पॉट राउंड नामांकन की तिथि जारी कर दी गई है. विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉक्टर अशोक कुमार सिंह ने मंगलवार की शाम अधिसूचना जारी की. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि पूर्व में आवेदन किए हुए छात्रों के लिए स्पॉट राउंड में आवेदन की तिथि 4 से 6 सितंबर तक रखी गई है। 10 सितंबर को मेधा सूची प्रकाशित की जाएगी. कॉलेजों में नामांकन की तिथि 11 से 13 सितंबर तक निर्धारित की गई है. नामांकन कंफर्मेशन 14 सितंबर को होगा. 


उन्होंने बताया कि स्पॉट राउंड नामांकन के लिए छात्रों को यूएमआईएस पोर्टल पर स्पॉट अप्लाई पेज पर जाकर अपने यूजर आईडी और कंफिडेंशियल नंबर डालने पर डिग्री और विषय चयन करने ऑप्शन आएगा. दोनों ऑप्शन चयन करने के बाद सब्मिट करना होगा. नामांकन के समय महाविद्यालय आवेदकों के प्राप्त अंक, अंक पत्र और अन्य कागजात का मिलान यूएमआईएस पोर्टल पर दिए गए संबंधित विवरण से करेंगे. विसंगति की स्थिति में सभी उत्तरदायित्व महाविद्यालय का होगा. स्पष्ट किया गया है कि नामांकन के लिए यह अंतिम अवसर है. इसके बाद तिथि में किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी. सभी महाविद्यालयों से कहा गया है कि संबंधित विषयों की अपलोड किए गए अंतिम सूची के आधार पर ही नामांकन लिया जाए. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages