गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे विद्यार्थी परिषद छात्र नेता - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

21 सितंबर 2024

गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे विद्यार्थी परिषद छात्र नेता

मधेपुरा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा छात्र छात्रों के निलंबन को लेकर कुलानुशासक के कार्यालय के समक्ष विद्यार्थी परिषद के सभी छात्र नेताओं ने एक साथ हाथों में जंजीर बंधे हुए अपने आप को अपराधी बदलते हुए गिरफ्तारी देने के लिए पहुंचे. इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री अभिषेक यादव ने कहा कि वर्तमान कुलानुशासक ने सभी छात्र-छात्राओं को निलंबित करते हुए अपराधिक छवि का बतलाया है. अपने पत्र में उसने और असामाजिक तत्व जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए अनुशासनहीन भी कहा है. कुलानुशासक को यह बतलाना चाहिए कि क्या विश्वविद्यालय प्रशासन असामाजिक तत्व और अपराधिक छवि का प्रमाण पत्र देता है. यह कौन फैसला करेगा की असामाजिक तत्व और अपराधिक छवि का है. अगर यह काम विश्वविद्यालय प्रशासन का है तो विश्वविद्यालय प्रशासन भी अब इस प्रकार के प्रमाण पत्र निर्गत करना शुरू कर दें. 

वही प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह सीनेट सदस्य भावेश झा ने कहा कि वर्तमान कुलानुशासक जिनकी डिग्री भी फर्जी है जिन्होंने अपना स्नातकोत्तर भी फर्जी कोटे से किया है और नौकरी किसी दूसरे कोटे में कर रहे हैं. ऐसे फर्जी कुलानुशासक के द्वारा इस प्रकार की फर्जी बातें बोलकर सभी छात्र-छात्रों को परेशान करना शोभा नहीं देता है. यह सर्वविदित है कि वर्तमान कुलानुशासक श्री विमल सागर पर विजिलेंस की जांच उनकी नियुक्ति को लेकर चल रही है. उनकी नियुक्ति संदेहास्पद है जिसे लेकर कई बार राज भवन को लिखा जा चुका है. ऐसे लोग जो खुद ही फर्जी हो वह झूठ और भ्रामक आरोप लगाकर छात्र-छात्राओं को अपराधी बनाने का ही काम करेंगेे. ऐसे लोगों को अविलंब पद से हटाना चाहिए और सेवा से बर्खास्त करना है. इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रंजन यादव, समीक्षा यदुवंशी, नवनीत सम्राट, अमोद आनंद, सौरभ यादव, संजीव कुमार, अजय कुमार, सत्यम कुमार, शंकर कुमार आदि उपस्थित रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages