घैलाढ़: प्रखंड अंतर्गत चित्ती पंचायत के जनवितरण प्रणाली विक्रेता चिकनौटवा निवासी जगदीश प्रसाद यादव का असामयिक निधन हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन पर डीलर संघ द्वारा शोकसभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. घैलाढ़ प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मंडल ने कहा की जगदीश बाबु को इस तरह जाना काफ़ी कष्ट दायक और दुखद है. आजकल के इस युग में इस तरह की इंसान मिलना बहुत ही कठिन है जो हमेशा अपने समाज की प्रति हमेशा डीलर संघ के साथ कदम मिलाकर चलते थे. आज जगदीश बाबू को स्वर्ग लोक जाने से घैलाढ़ प्रखंड के तमाम डीलर संघ में शोक की लहर है. आज हम लोग एक सच्चे साथी ही नहीं एक सच्चे समाजवादी से बिछड़ गए हैं,वही घैलाढ़ प्रखंड के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओ ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....