मधेपुरा: पार्वती साइंस कॉलेज में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स (पुरुष-महिला) प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा. इसको लेकर मंगलवार को पीएस कॉलेज के सभा भवन में एक बैठक की गई. प्रधानाचार्य प्रो. अशोक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए एक कार्यसमिति गठित की गई. कार्यसमिति के सभी सदस्यों को क्रीड़ा मैदान के निरीक्षण, व्यवस्थापन, खिलाड़ियों के ठहराव की व्यवस्था, उद्घाटन व समापन समारोह के कार्यक्रम अपनी सहभागिता देने की बात कही. बताया गया कि पीएस कॉलेज 5 अक्टूबर को एथलेटिक्स खेलों का शुभारंभ होगा. अतिथियों के स्वागत में संगीत विभाग के छात्रों के द्वारा कुलगीत एवं स्वागतगीत की प्रस्तुति दी जाएंगी. बैठक में कार्यसमिति के सदस्य डॉ. आलोक कुमार, डॉ. राजीव जोशी, डॉ. चंद्रदेव ठाकुर, डॉ. मनोज कुमार, राज्यश्री कुमारी, भानु कुमार, अजय अंकोला, कमलेश कुमार ठाकुर, शिवनाथ गुप्ता, चंद्रभुवन कुमार आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....