बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

6 अक्टूबर 2024

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में बांटी राहत सामग्री

दरभंगा: नेपाल में हुई अत्यधिक बारिश के कारण कोसी और गंडक नदी उफान पर है. वीरपुर एवं गंडक बैराज से अत्यधिक पानी के डिस्चार्ज होने के कारण बिहार की अधिकांश नदियां खतरे के निशान से ऊपर चली गई. आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार बाढ़ के कारण पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, गोपालगंज, शिवहर, सीतामढ़ी, सुपौल, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, मधुबनी, दरभंगा, सारण, सहरसा, कटिहार और खगड़िया की लगभग 11.84 लाख आबादी प्रभावित हुई है. जिसके बाद किरतपुर प्रखंड के नरकटिया गाँव में शनिवार को जिला युवा राजद की ओर से प्रखंड युवा उपाध्यक्ष नितेश कुमार के नेतृत्व में लगभग 500 बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री बांटी गयी. प्रखंड युवा उपाध्यक्ष नितेश कुमार ने कहा कि पीड़ितों के बीच जाकर उनकी मदद करने से आत्मीय संतुष्टि मिलती है. मौके पर समाजसेवी जयप्रकाश यादव, शेखर यादव, गौरव कुमार, सचेन यादव, धरेवन्द्र यादव, मो. शजाद सहित अन्य लोग मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages