मधेपुरा: डीएवी गया प्रक्षेत्र में डीएवी के बिहार के 90 विद्यालयों के चयनित छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रकार के खेलकूद में भाग लेने के लिए डीएवी कैंट रोड गया एवं डीएवी मेडिकल गया में एकत्रित हुए थे. खेल का आयोजन 29 और 30 सितंबर को हुआ था. इसी कार्यक्रम में डीएवी मधेपुरा की चार छात्राएं पलक चांद, दिव्या कुमारी ,भूश्रुति भूमिजा और अधिवास शमी ने भाग लिया था जो कक्षा छह की छात्रा है. वो पहले से ही शतरंज अंदर 14 में पहले ही क्लस्टर स्तर में चयनित है. और आगे राज्य स्तर पर स्वर्ण पदक प्राप्त कर डीएवी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने जाएगी. इसमें दिव्या कुमारी और पलक चांद चयन हुआ है. वहीं इस खुशी के मौके पर प्राचार्य डॉक्टर दीनबंधु शरण ने बताया कि हमारे चारों प्रतिभागियों का दिन रात की लगन और मेहनत काम आई है.साथ ही शारीरिक शिक्षक आदित्य कुमार एवम स्कॉट शिक्षिका के रूप में अल्का मिश्रा की भूमिका सराहनीय रही. वहीं इससे विद्यालय में शिक्षक एवं शिक्षको,कर्मचारियों के बीच खुशी का माहौल है. प्राचार्य ने अपने क्षेत्रीय निदेशक सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं प्रबंधन को धन्यवाद दिया. जिन्होंने विद्यालय के प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय अंदर 14 शतरंज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर दियाा. उन्होंने प्रतिभागियों के माता-पिता का भी धन्यवाद दिया. जिन्होंने अपने बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पर बढ़- चढ़कर विद्यालय प्रबंधन को सहयोग दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....