चंद्रघंटा की पूजा के साथ भक्ति के सागर में डूबे श्रद्धालु - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

5 अक्तूबर 2024

चंद्रघंटा की पूजा के साथ भक्ति के सागर में डूबे श्रद्धालु

मधेपुरा: मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप चंद्रघंटा की पूजा की गई. शहर के प्रमुख मंदिर बड़ी दुर्गा स्थान, बंगाली दुर्गा मंदिर, रेलवे स्टेशन, गौशाल में पूजा को लेकर पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है. मंदिरों में महिलाओं की भीड़ देखती बन रही है. संध्या में मां भगवती के भव्य आरती के आयोजन विशेष भोग चढ़ाया जा रहा है. मंदिरों को रंगबिरंगे बल्बों से सजाया जा रहा है. हर ओर मां की जयकारा से वातावरण में गूंज रहा है. मेला समिति भी अपनी ओर से मेले को स्वरूप देने के लिए दिन-रात लग गए हैं. वहीं प्रशसानिक हनक भी मेले को देखते हुए तेज हो गई है. हर चौक-चौराहे पर सुरक्षा कि पुख्ता व्यवस्था के लिए पुलिस टीम मुस्तैदी से लगी हुई है. वहीं शहर के विभिन्न पूजन सामग्री की दुकानें माता की चुनरी से पट गया है. लोग तरह-तरह के चुनरी व पूजन सामग्री की खरीदारी करने में लगे हैं. बाजारों में पूजा को लेकर भारी भीड़ उमड़ रही है. 

मंदिरों के आसपास विभिन्न प्रसाद व पूजन सामग्री की दुकानों को लगाया जा रहा है. बड़ी दुर्गा स्थान में कई वर्षों से हरिश्चंद्र साह, अशोक सोमानी, देव नारायण साह, ललन सिंह, राजेश सर्राफ, मनीष सर्राफ, रवि साह, देव नारायण राय, मनोहर साह, शशि भूषण गुप्ता उर्फ मोहन, ई. प्रमोद कुमार, राजेश साह, संतोष कुमार, यादव विक्रम, राहुल रीगन, विक्की विनायक, गोपाल कुमार, रूपक कुमार, अजित सिंह, अक्षय कुमार, सुनीत साना, अमित कुमार, आयुष कुमार, रितिक कुमार, नंदन कुमार नंदू, राजन कुमार, अब्यम ओनू, शैब्यम शशि, हरिशंकर कुमार, आलोक कुमार, विद्यांशु कुमार, प्रिंस कुमार, आशु कुमार, सोनल कुमार, सागर सोनी, राजा कुमार, राजू सोनी, आदि अपना महत्वपूर्ण योगदान देत रहे हैं. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages