युवा राजद ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 अक्टूबर 2024

युवा राजद ने सिविल सर्जन को सौंपा ज्ञापन

मधेपुरा: गुरुवार को अस्पताल की विभिन्न समस्याओं को लेकर युवा राजद के प्रतिनिधियों ने सिविल सर्जन से मिलकर मांग पत्र सौंपा. जिसका नेतृत्व युवा राजद के प्रखंड उपाध्यक्ष नितेश कुमार कर रहे थे. उन्होंने सिविल सर्जन को दिए गए मांग पत्र में कहा कि सदर अस्पताल में लंबे समय से सफाई नहीं होने, कूडा नहीं उठने, पानी टंकी की मरम्मत नहीं होने, नई टंकी नहीं होने एवं अन्य कई मुद्दे शामिल हैं. प्रखंड उपाध्यक्ष श्री कुमार ने सिविल सर्जन से आग्रह किया गया है कि वह इस मामले में हस्तक्षेप करें तभी इस दिशा में काम हो सकेगा. मौके पर मंजेश यादव, गौरव कुमार, संजीत कुमार, विक्रम कुमार, सचेन कुमार, राहुल कुमार सहित कई क्रन्तिकारी युवा राजद नेता शामिल थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages