भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा होगी स्थापित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

18 अक्टूबर 2024

भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा होगी स्थापित

मधेपुरा: मधेपुरा यूथ एसोसिएशन "माया " एवं बीएन मंडल विवि के संयुक्त तत्वाधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा लगाई जाएगी. इस हेतु गुरुवार को कुलपति कार्यालय के बगल में विधिवत भूमिपूजन समारोह संपन्न हुआ. इसमें शिलान्यासकर्ता के रूप में कुलपति प्रो. बी. एस. झा ने स्वयं विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की. सिंहेश्वर मंदिर न्यास के न्यासी संजीव ठाकुर "मुन्ना", कन्हैया बाबा एवं गोखुल नारायण ने नियमपूर्वक अनुष्ठान संपन्न कराया. अनुष्ठान में कुलसचिव डॉ. विपिन कुमार राय एवं माया अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने सहयोग दिया. 

कुलपति ने बताया कि कर्पूरी ठाकुर जी प्रतिमा स्थल का आज भूमि पूजन किया गया है. आगामी 24 जनवरी, 2025 तक कर्पूरी जी के पुण्यतिथि पर इसका विधिवत लोकार्पण करने की योजना है. इसमें प्रतिमा एवं कई अन्य सहयोग मधेपुरा यूथ एसोसिएशन "माया" की तरफ से किया जा रहा है और शेष सहयोग विवि स्तर से किया जाएगा. कुलसचिव डॉ. विपिन कुमार राय ने कहा की महान समाजवादी नेता की प्रतिमा लग जाने से आमजनों को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी. माया के अध्यक्ष राहुल कुमार यादव ने कहा की हम सभी लम्बे समय से जननायक की प्रतिमा स्थापित कराने के लिए प्रयासरत थे. वर्तमान कुलपति के सहयोग से इसका निर्माण प्रारम्भ हो गया है और उम्मीद है जल्द ही इसका निर्माण कार्य करा लिया जायेगा. 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कुलनुशासक डॉ. बिमल सागर, पीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, बीएनएमभी प्राचार्य डॉ. अरविन्द कुमार, केपी कॉलेज, मुरलीगंज प्राचार्य डॉ. जवाहर पासवान, एचएस कॉलेज, उदाकिसुनगंज प्राचार्य प्रज्ञा प्रसाद, मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर मिश्रा, परिसंपदा पदाधिकारी अशोक पोद्दार, टीपी कॉलेज पीजी दर्शन विभागाध्यक्ष डॉ. सुधांशु शेखर, कुलपति के सहायक शंभू नारायण यादव,डॉ. उपेंद्र यादव, माया के संरक्षक डॉ. अमिताभ, तुरवसू, माया कोषाध्यक्ष सुधांशु यादव, आनंद कुमार, सौरभ कुमार चौहान, प्रभात कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages