रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

1 नवंबर 2024

रक्तदान कर निभाया मानवता का फर्ज

मधेपुरा: संकल्प मैत्री फाउंडेशन के बैनर तले दीपावली की देर रात रक्तदान कर पीड़ित महिला की सहायता की गई. उदाकिशुनगंज नगर पंचायत के डिप्टी चेयरमैन पति जॉनसन दास को अमर आशीष ने जानकारी देते हुए बताया कि आलमनगर प्रखंड के रतवारा निवास खुशबू कुमारी को एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त की अति आवश्यकता है. जिसके बाद जॉनसन दास ने पेशेंट की सारी डिटेल लेने के बाद संकल्प मैत्री फाउंडेशन के संस्थापक सुनीत साना से संपर्क कर उन्हें सारी बातों से अवगत कराया. सुनीत साना सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर राजकुमार पूरी से संपर्क कर बी पॉजिटिव रक्त उपलब्धता की जानकारी दी. 

दीपावली की देर रात जॉनसन दास ने आपने सहयोगी अमर असीस, गौरव कुमार, नीतीश कुमार के साथ सदर अस्पताल, मधेपुरा पहुंचकर पेशेंट खुशबू कुमारी के पति प्रशांत चौधरी से ए पॉजीटिव रक्तदान करवाया. पेशेंट किशनगंज के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. बता दें कि पूर्व त्यौहार के दिन जन प्रतिनिधि अपने परिवार के साथ समय बिताना उचित समझते हैं, लेकिन उदाकिशुनगंज के डिप्टी चेयरमैन पति जॉनसन दास आमजनों के बीच पूर्व त्यौहार के दिन भी अपना समय बिताना अपना कर्तव्य समझते हैं. 
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages