अपहृत मामले में महिला सहित पांच आरोपी हुए गिरफ्तार - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

31 अक्टूबर 2024

अपहृत मामले में महिला सहित पांच आरोपी हुए गिरफ्तार

उदाकिशुनगंज: अनुमंडल के पुरैनी थाना क्षेत्र के कडामा चौक के पास हथियार का भय दिखाकर एक स्कूली छात्र को अपराधियों द्वारा अगवा जाने के उपरांत मधेपुरा पुलिस द्वारा आठ घंटे के बाद बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया. उक्त मामले को लेकर बुधवार को सीडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि बीते मंगलवार को पुरैनी थाना अंतर्गत सपरदह कड़ामा के बीच शीशबन्नी में दो बाइक पर सवार पांच अपराधियों ने अनुमंडल थाना क्षेत्र के राकेश कुमार पिता मनीलाल साह फूलौत गांव निवासी के 10 वर्षीय पुत्र मयंक रंजन का स्कूल बस से विद्यालय जाते समय हथियार के बल अपहरण कर लिया गया था. जिसके आलोक में अपहृत के दादा मनीलाल साह के आवेदन पर बीते मंगलवार को पुरैनी थाना कांड संख्या 200/24 दर्ज किया गया है. 

पुलिस अधीक्षक के दिशा-निर्देश में टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए अपहृत बालक मयंक रंजन को खगड़िया जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के दिगहा गांव से सकुशल बरामद कर पीडित परिवार को सुपुर्द कर दिया गया, घटना में संलिप्त अपराधी में से पांच अपराधी राजा कुमार उम्र-करीच 20 वर्ष पिता निर्भय यादव, अमर कुमार उर्फ जियनमा पिता लाल बहादुर चौधरी, जीतन कुमार पिता कैलाश चौधरी, परमजीत कुमार पिता राम विलाश चौधरी, पिंकी देवी उम्र करीब 40 वर्ष पिता-बुलो चौधरी सभी फुलौत गांव निवासी आरोपी की गिरफ्तार किया. वही गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से बाइक व मोबाइल बरामद है तथा गिरफ्तार अनिणुका राजा कुमार एवं अमर कुमार उर्फ जियनमा के द्वारा घटना में प्रयुक्त आग्नेयास्त्र की इनके निशानदेही पर आलगनगर थाना क्षेत्र से आग्नेयास्त्र को बरामद कर अलग से आलमनगर थाना कांड सं0-425/24 में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

वही गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है. एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की पहचान कर ली गयी है. गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली जाएगी. मौके पर पुरैनी से राघव शरण, आलमनगर थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार, पुअनि अमित कुमार राय, पुअनि शिशुपाल रविदास आदि मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages