मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में रविवार तक दीपावली व महापर्व छठ पूजा की छुट्टी के उपरांत सोमवार से विश्वविद्यालय व महाविद्यालय कैंपस खुल जायेगा. इसी के साथ स्नातकोत्तर विभाग व महाविद्यालय में पढ़ाई लिखाई भी तेजी से होगी. सिलेबस को तेजी से पूरा करने पर जोर होगा. पैट-22 एवं पैट- 23 को एक साथ मर्ज करके पीएचडी एडमिशन टेस्ट लेने पर भी मंथन होगा. स्नातकोत्तर तृतीय सेमेस्टर की सैद्धांतिक परीक्षा 19 नवंबर से होने वाली है. परीक्षा विभाग ने परीक्षा कार्यक्रम भी जारी कर दिया है. स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर में नामांकन के लिए द्वितीय मेरिट लिस्ट भी जारी होगी.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....