लायंस इंटरनेशनल द्वितीय कैबिनेट मीटिंग संपन्न - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

11 नवंबर 2024

लायंस इंटरनेशनल द्वितीय कैबिनेट मीटिंग संपन्न

मधेपुरा: एक नए उत्साह उमंग और जोश के साथ लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई की द्वितीय कैबिनेट मीटिंग की बेहतरीन शुरुआत वन मल्टीपल वन एक्टिविटी के साथ मधेपुरा में हुई. जिसके तहत मधुमेह जांच एवं जागरूकता शिविर लगाया गया. इसका उद्घाटन जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने किया. सौ से अधिक लोगों ने मधुमेह की जांच करवायी. जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक की अध्यक्षता में कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई. इसमें रीजन चेयरपर्सन, जोन चेयरपर्सन, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन ने अपने अपने क्षेत्र के क्लब की खूबसूरत रिपोर्ट दी. लगभग पांच हजार पौधारोपण हुआ, लगभग हजार यूनिट रक्त दान व्यवस्था, स्वास्थ्य जांच शिविर, पीस पोस्टर कार्यक्रम का आयोजन, नारी सशक्तीकरण के लिए नारियों को स्वावलंबन बनाने के लिए स्किल डेवलपमेंट प्रशिक्षण का कार्य, हंगर प्रोजेक्ट मुख्य सेवा हुई. बेहतरीन सेवा, लघु लेख प्रतियोगिता, क्विज में सर्वश्रेष्ठ को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया. कैबिनेट सचिव  लायन डाॅ. पंकज टण्डन ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की और कहा कि सेवा का कार्य करने के लिए और नये हाथ  को जोड़ने के लिए प्रेरित किया.

उपजिलापाल द्वितीय लायन संगीता नन्दा ने स्किल डेवलपमेंट से नारी सशक्तिकरण की बात कही. उपजिलापाल लायन प्रदीप खेतान ने कहा कि मार्च में डिस्ट्रिक्ट कान्फ्रेंस पटना में आयोजित किया जाएगा. निर्वर्तमान जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल ने नेतृत्व क्षमता के विकास की बात कही. जिलापाल लायन गणवन्त मल्लिक ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट लायन्स लर्निंग इन्स्टीट्यूट का आयोजन दिसम्बर माह में नेपाल में होगा. पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा ने कहा कि गैट काॅन्क्लैव 17 नवम्बर को पटना में होगा. पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंहानिया ने सभी के सेवा कार्य की सराहना की. कैबिनेट सचिव लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने बेहतरीन आयोजन के लिए रिजनल चेयरपर्सन  लायन डा डी के सिंह, जोनल चेयर पर्सन लायन चन्द्रशेखर कुमार, लायन्स क्लब ऑफ मधेपुरा के अध्यक्ष लायन मनीष सर्राफ, लायन डा एस एन यादव, लायन डा आर के पप्पू, सचिव लायन डा संजय कुमार एवं पूरी टीम को बधाई दी साथ ही साथ लायन्स क्लब मधेपुरा फेमिना की पूरी टीम और सभी लायन बंधुओ को शुभकामना दी. मीटिंग में पटना,मुजफ्फरपुर, भागलपुर, सीतामढी, मोतिहारी, मुंगेर,ईस्ट चम्पारण, सुपौल, मुरलीगंज, सिंहेश्वर  एवं अन्य क्षेत्र के लायन बंधु पधारे. लायन्स क्लब मधेपुरा ने 10 कदम, नीम और अन्य पौधों का लगाकर पर्यावरण की रक्षा का संदेश भी दिया.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages