मधेपुरा: मानिकपुर पंचायत के सुंदरपट्टी, भीमपुरा वार्ड 9 और 10 में ग्रामीणों के बिच छठ व्रतियों के लिए पूजा सामग्री का वितरण किया गया. सामग्री वितरण के दौरान सैकड़ों की संख्या में छठ कर रही महिलाएं और ग्रामीण मौजूद थे. छठ सामग्री वितरण कर रहे स्थानीय ग्रामीण श्याम कुमार ने लगभग सैकड़ों व्रतियों के बीच साड़ी, नारियल और छठ सामग्री एवं अन्य सामानों का वितरण किया. उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि इस वर्ष के भांति हर वर्ष लोक आस्था का महा पर्व छठ के शुभ अवसर पर छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री वितरण का कार्य और भी बेहतर तरीके से करते रहेंगे. ग्रामीण अनंत पासवान ने कहा कि हम तमाम ग्रामीण इस कार्यकर्म से बेहद खुश हैं. उन्होंने धन्यवाद देते हुए कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम हमलोगों के यहां पहली बार हुआ है. जिससे हम तमाम ग्रामीण बेहद ही उत्साहित है.
उन्होंने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम लोगों के लिए एक संदेश का प्रतीक माना जाता है. साथ ही कहा कि इस प्रकार का भाव हर गांव में हर लोगों के बिच पहुंचे. वहीं, नित्यानंद यादव ने कहा कि छठ पर्व के अवसर पर उनलोगों के द्वारा अपने ग्रामवासियों के गरीब तबके के छठ व्रतियों को एक छोटा सा भेंट दिया जा रहा है. ताकि तेज रफ़्तार से बढ़ रहे महंगाई में व्रतियों को छठ पूजा मनाने में मदद मिल सके. मौके पर मौजूद जयप्रकाश यादव, परमानंद यादव यादव, सीताराम यादव, नित्यानंद यादव, अनिल कुमार यादव, सूर्य नारायण यादव, कमलेश्वरी यादव, घनश्याम पासवान, भारती पासवान, गंगा पासवान,सुरेंद्र पासवान, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार, उमेश यादव, लक्ष्मी शर्मा, दुआलाल यादव, छोटू, जितेंद्र, सतीश, संतोष राम व अन्य ग्रामीण मौजूद थे.
(रिपोर्ट:- ईमेल)
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....