यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

14 नवंबर 2024

यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों से वसूला गया जुर्माना

मधेपुरा: यातायात नियमों की अनदेखी कर सड़कों पर फर्राटा भरने वाले वाहन चालकों पर परिवहन विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. जिला परिवहन पदाधिकारी निकिता ने बुधवार को मधेपुरा- सहरसा रोड पर कॉमर्स कॉलेज के पास सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान हेलमेट और जरूरी कागजात के बगैर वाहन चलाने वाले कई लोगों से जुर्माना भी वसूला गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरार बुधवार को 46 वाहन चालकों से तीन लाख सात हजार रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया गया. 

मालूम हो कि यातायात नियमों की अनदेखी और बिना हेलमेट के वाहन चलाने से लोग आएदिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण आएदिन लोगों की जान जा रही है. डीटीओ निकिता ने बताया कि यातायात नियमों की अनदेखी कर वाहन चलाने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि बुधवार को 46 वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया है. उन्होंने बताया कि बताया कि बिना डीएल और हेलमेट के वाहन चलाने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है. वाहन चेकिंगे अभियान आगे भी जारी रहेगा. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages