महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ को बर्कले विश्वविद्यालय ने कहा था जीनियसों का जीनियस - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 नवंबर 2024

महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ को बर्कले विश्वविद्यालय ने कहा था जीनियसों का जीनियस

मधेपुरा: भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विजिटिंग प्रोफेसर रहे गणितज्ञ पद्म श्री डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह आज इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनकी अद्वितीय प्रतिभा की चर्चा आज भी लोगों के जुबान पर कायम है. दो अप्रैल 1942 को भोजपुर में जन्मे वशिष्ठ नारायण नेतरहाट, पटना साइंस कॉलेज, कलैफॉर्निया यूनिवर्सिटी जैसे नामचीन राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय संस्थान से शिक्षा प्राप्त की थी, वशिष्ठ नारायण की प्रतिभा भी उसी दर्जे की थी. कहा जाता है कि गलत पढ़ाने पर वो कई बार शिक्षक को टोक देते थे और उसे कई तरह से साबित भी करते थे।यह बात जब कॉलेज के प्रधानाचार्य को पता चली तो उन्होंने समझदारी का परिचय देते हुए उनकी परीक्षा ली और इनकी विलक्षण प्रतिभा देख दंग रह गए और उन्होंने कई स्तरों पर उनकी मदद भी की और कई विशेष सुविधा मुहैया भी कराई. इनकी अलग से विशेष परीक्षा भी ली गई जिसमें उन्होंने सारी एकेडमिक रिकॉर्ड तोड दिए. तत्कालीन सीनेट ने उनके लिए विशेष व्यवस्था पर मोहर लगाई थी. 

जॉन कैली के पहल पर अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से की पीएचडी

कॉलेज के प्राचार्य की पहल पर जब कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर जॉन कैरी ने इनकी प्रतिभा को देखा तो इनको अमेरिका ले गए जहां विश्व के नामचीन विश्वविद्यालयों में शुमार कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय से इन्होंने पीएचडी की और वहीं वाशिंगटन विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में काम किया लेकिन वतन भारत से मोहब्बत कुछ ऐसी थी कि उनका मन वहां नहीं लग पा रहा आखिरकार 1972 में हमेशा के लिए भारत लौट आए और आईआईटी कानपुर में लेक्चरर की सेवा देनी शुरू की. नासा में भी उन्होंने काम किया था. 


1973 में वैवाहिक बन्धन में बंधे अगले ही साल 1974 में दौरा पड़ा फिर रांची में इलाज शुरू हुआ. 1989 में अचानक गायब हुए फिर अत्यन्त दयनीय हालात में 1993 में मिले. इलाज जारी रहा. इसी बीच 1997 में खतरनाक मानसिक बीमारी सिजोफ्रेनिया ने उन्हें जकड़ लिया जिसका परिणाम यह रहा कि गणित की दुनिया का चमकता सितारा गुमनामी की जिंदगी जीने को विवश हो गया. उनकी प्रतिभा इस दर्जे की थी कि विश्व के अनगिनत नामचीन विश्वविद्यालय उन्हें अपने यहां सेवा देने का आग्रह करते रहे. बर्कले यूनिवर्सिटी में वो तो उन्हें जीनियसो का जीनियस के रूप में ख्याति प्राप्त थी. आइंस्टीन और गॉस के सिद्धांतों को उन्होंने तार्किक चुनौती देकर सबको हैरान कर दिया था. 

2014 में बने थे बीएनएमयू के विजिटिंग प्रोफेसर

इसी बीच विभिन्न सामाजिक संगठनों व मीडिया द्वारा उनके इलाज व उनकी प्रतिभा के सदुपयोग को लेकर पहल करने की मांग विभिन्न स्तरों पर उठती रही जिसपर संज्ञान लेते हुए तत्कालीन सांसद व बीएनएमयू की सीनेट सदस्य रंजीत रंजन ने विभिन्न स्तरों पर पहल शुरू की परिणाम स्वरूप गुमनामी की जिंदगी जी रहे वशिष्ठ नारायण सिंह को 2013- 14 में बीएनएमयू का विजिटिंग प्रोफेसर बनाया गया. विश्वविद्यालय द्वारा तय टीम ने उनके आवास पर जाकर बड़े सम्मान के साथ बीएनएमयू लाने का काम किया उस समय का आलम यह था कि बीएनएमयू परिसर में पदाधिकारी, गणमान्य हस्ती,छात्र प्रतिनिधि, छात्र आदि देर शाम होने के बाद भी उनके स्वागत में गर्मजोशी से परिसर में बने रहे।मुख्यालय आते ही गर्मजोशी से उनका स्वागत किया गया और अतिथिशाला में ठहराया गया जहां हर कोई उनको देखने व मिलने को आतुर नजर आ रहा था. चार्ज लेने के बाद परिसर में ही छात्रों व शिक्षकों से उन्होंने संवाद भी किया. उस समय बीएनएमयू की फिजा ही बदली बदली सी थी. विश्वविद्यालय के इस पहल की चर्चा प्रांतीय व राष्ट्रीय स्तर के मीडिया में छाई रही।उसके बाद तय किया गया कि वो घर जाएंगे फिर पूरी तैयारी से आएंगे इसी वादे इरादे के साथ उन्हें भेजा गया. लेकिन फिर उसके बाद वह दुबारा बीएनएमयू नहीं लौट सके. उनको लाने को लेकर कई बार आंदोलन हुआ. 


वर्ष 2015 में हुए बीएनएमयू के ऐतिहासिक आंदोलन का मुख्य मुद्दा भी वशिष्ठ बाबू को लाने का था विश्वविद्यालय ने पहल को लेकर एक टीम भी बनाई जो कागज पर ही सिमट कर रह गई. और इस तरह से वशिष्ठ बाबू के इलाज की आर्थिक समस्या दूर होने और उनकी विलक्षण प्रतिभा से लाभ मिलने का अवसर हाथ से जाता रहा. इसके बाद पटना में उनके कुछ चाहने वालों ने उनके आवास, भोजन की व्यवस्था के साथ उनके इलाज की सकारात्मक मुहिम शुरू की जिसे कई स्तरों पर सहयोग भी मिला. अचानक उनकी तबियत बिगड़ी और उन्हें पटना मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ही उन्होंने 14 नवम्बर 2019 को उन्होंने आखिरी सांस ली. दुखद यह रहा कि बिहार के इस कोहिनूर को मौत के बाद भी कोई सुधि लेने वाला नहीं था उनकी लाश को एम्बुलेंस तक उपलब्ध नहीं हुई मीडिया में चर्चा में आने के बाद पटना जिला प्रशासन के सहयोग से व्यवस्था हो पाई।निधन के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई गणमान्य हस्ती ने शोक संवेदना व्यक्त की।इस तरह से गणित का चमकता सितारा अपनी जिंदगी का आखिरी दौर गुमनामी के साथ बिता गया. 

2020 में मिला पद्म श्री का सम्मान

भारत सरकार ने उनकी विलक्षण प्रतिभा और उनके योगदान को सम्मान देते हुए वर्ष 2020 के पद्म श्री सम्मान मृत्युपरांत देने की घोषणा की जो उनके परिजन ने प्राप्त किया. वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रतिभा का कद ऐसा था कि कभी तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने यहां तक कहा था कि वशिष्ठ बाबू के इलाज हर संभव कोशिश की जाएगी. आज बेशक गणित की दुनिया का अनमोल सितारे वशिष्ठ नारायण सिंह हमारे बीच में नहीं हैं लेकिन उनकी उपलब्धि आज भी प्रांत और मुल्क के गौरवशाली अध्याय की मजबूत कड़ी है. 2019 में 14 नवंबर को दुनिया को अलविदा कहने वाले वशिष्ठ नारायण सिंह को विनम्र श्रद्धांजलि.

(रिपोर्ट:- ईमेल)

पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages