ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

28 नवंबर 2024

ठंड से बचाव के लिए जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

मधेपुरा: नगर परिषद क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं-21 निवासी समाजसेवी राजमोहन बाबा के सौजन्य से उनकी स्वर्गवासी दादी कौशल्या देवी के आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्टेशन चौक स्तिथ दुर्गा मंदिर परिसर में गरीब, बेबस, लाचार व्यक्तियों के बीच कंबल, जिलेबी, चूड़ा एवम अन्य सामग्रियों का वितरण किया गया. मौके पर पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा आए दिन लोग अपने माता-पिता या अन्य सगे संबंधियों के निधनोपरांत मृत्यु भोज का आयोजन कर फिजूल खर्ची को बढ़ावा देते है.
ऐसे समय पर हम सबों को गरीब-बेबस व्यक्तियों के बीच कुछ दान पुण्य जैसे कपड़ा वितरण, ठंडी में गर्म वस्त्र, बच्चों के बीच कॉपी-कलाम इत्यादि वितरण कर सकते है. राजमोहन बाबा के इस निर्णय को आमजनों द्वारा काफी सराहनीय कदम बताया. इस तरह के आयोजन में लोगों को बढ़-चढ़ हिस्सा लेना चाहिए ताकि आपके इस प्रयास से किसी गरीब के शरीर पर कपड़ा हो सके. गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है. वितरण मौके पर गौरव कुमार, दीपक कुमार, दिवाकर कुमार, पलटन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे. 
(रिपोर्ट:- ईमेल) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages