ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी, तीन दिसंबर तक लिया जाएगा आवेदन - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 नवंबर 2024

ऑन स्पॉट नामांकन की तिथि जारी, तीन दिसंबर तक लिया जाएगा आवेदन

मधेपुरा: बीएन मंडल विश्वविद्यालय की ओर से पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2024-26) में ऑन स्पॉट नामांकन को लेकर डेट जारी कर दिया गया है. ऐसे छात्र जिन्होंने पहले पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, लेकिन दो मेधा सूची में उनका नाम नहीं आया. वे भी स्पॉट राउंड नामांकन के लिए आवेदन कर सकते है. स्पॉट राउंड में आवेदन करने की तिथि 30 नवंबर से 3 दिसंबर तक रखी गई है. स्पॉट राउंड नामांकन के लिए मेधा सूची 5 दिसंबर को आएगी. महाविद्यालय और विभागों में 6 से 9 दिसंबर तक नामांकन लिया जाएगा. नामांकन कनफर्मेशन की डेट 10 दिसंबर रखी गई है. 
नामांकन के समय आवेदकों के प्राप्त अंक, अंक पत्र एवं अन्य विसंगति की स्थिति में सभी उत्तरदायित्व महाविद्यालय और विभाग का होगा. डीएसडब्ल्यू डॉ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सभी विभाग और कॉलेज में नामांकन के समय कागजातों की अवश्य सत्यापन कर लें. उन्होंने कहा कि नामांकन के लिए यह अंतिम अवसर है. इसके बाद तिथि में किसी भी प्रकार की वृद्धि नहीं की जाएगी. सभी महाविद्यालय और विभागों को कहा गया है कि अपलोड किए गए अंतिम सूची के आधार पर ही नामांकन सुनिश्चित करना चाहेंगे. स्पॉट राउंड नामांकन के लिए UMIS पोर्टल पर आवेदन करना होगा. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages