मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

30 नवंबर 2024

मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

मधेपुरा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से शनिवार को दोपहर दो बजे मधेपुरा मंडल कारा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कारा उपाधीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने की. मुख्य वक्ता के रूप में एलएडीसीएस चीफ सीपी चंदन ने जेल में बंद बंदियों को कानूनी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संविधान दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इसी के तहत शनिवार को मंडल कारा में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. 

उन्होंने कहा कि जो कैदी आधे से अधिक सजा काट चुके हैं, वह रिहाई के लिए संबंधित न्यायालय में आवेदन दे सकते हैं. इस प्रावधान का उद्देश्य न केवल जेलों में भीड़भाड़ को कम करना है, बल्कि पहली बार अपराध करने वालों को सुधार का अवसर देना भी है. इस अवसर पर सहायक ब्रह्मदेव कुमार, इंदल पासवान आदि मौजूद थे. 
(रिपोर्ट:- मनीष कुमार) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages