"रिश्तों का बंधन" जल्द होगी रिलीज - मधेपुरा खबर Madhepura Khabar

Home Top Ad

Post Top Ad

13 नवंबर 2024

"रिश्तों का बंधन" जल्द होगी रिलीज

मधेपुरा: मिथिलांचल का पुरातन परंपराओं से जुड़ा लोकपर्व सामा चकेवा जो धीरे-धीरे विलुप्त होता जा रहा है. यह पर्व भाई-बहन के अगाध प्रेम की अमर गाथा को प्रदर्शित करता है. मान्यता के अनुसार सामा चकेवा गांव की नव युवतियों व महिलाओं के द्वारा छठ व्रत की खरना यानी पंचमी की रात से ही प्रत्येक आंगन में नियमित रूप से महिलाएं पहले बटगवनी, ब्राह्मण गीत, गोसाउनीक गीत, समदाउन लोक गीत गाकर मनाती है. इस दौरान बहनें अपने भाईयों की लंबी उम्र व सुख समृद्धि के लिए यह पर्व पूरे विधि- विधान के साथ मनाती है. यह भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की धरोहर है. 

इसी सब कहानी को जीवंत रखने के लिए जिले के स्थानीय कलाकारों के द्वारा एक वेब सीरीज फिल्म बनाई गई है. "रिश्तो का बंधन" जिसके लेखक और निर्देशक शनिअल्लाह काजमी है. जबकि फिल्म में सुनीत साना, टिंकू पूजा, शनिअल्लाह काजमी, आराध्या राज, वकील वाका, रितिक कुमार, संजीव सोनू, सलिता कुमारी अभिनय करते नजर आएंगे. म्यूजिक ए. आर ठाकुर, कैमरामैन साकेत सौरभ हैं. यह फिल्म फ्रेंड्स म्यूजिक टीम प्रोडक्शन के यूट्यूब एवं फेसबुक पेज पर प्रकाशित की जाएगी. बता दे की इससे पूर्व इन सभी कलाकारों ने छठ पर आधारित वेब सीरीज "बाँझन की पीड़ा" फिल्म बनाई थी, जिसे लोगों ने काफी प्यार और आशीर्वाद दिया.
(रिपोर्ट:- गरिमा उर्विशा) 
पब्लिसिटी के लिए नहीं पब्लिक के लिए काम करना ही पत्रकारिता है....

Post Bottom Ad

Pages